Redmi का धमाका: लॉन्च किए 200MP कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग, पानी में भी बेकार न होने वाले 3 तूफानी स्मार्टफोन
Redmi Note 13 Series Launched in India: Redmi ने आज धमाकेदार Note 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है। इसमें मिलने वाले फीचर्स फ्लैगशिप फोन्स जैसे हैं:
Redmi Note 13 Series Launched in India: शाओमी के सब-ब्रांड Redmi ने आज एक इवेंट में अपनी धमाकेदार Note 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। रेडमी की नोट 13 सीरीज में Redmi Note 13, Note 13 Pro, Note 13 Pro+ शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जैसे हैं। Redmi Note 13 5G जो इस सीरीज का बेस मॉडल है उसमें आपको 108MP कैमरा मिल रहा है। वहीं Note 13 Pro, Note 13 Pro+ में 200MP कैमरा मिलेगा। आइए अब डिटेल में बताते हैं आपको इन तीनों फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत:
Redmi Note 13 सीरीज की कीमत
Redmi Note 13 5G
• 6GB+128GB: ₹17,999
• 8GB+256GB: ₹19,999
• 12GB+256GB: ₹21,999
Redmi Note 13 Pro 5G
• 8GB+128GB: ₹25,999
• 8GB+256GB: ₹27,999
• 12GB+256GB: ₹29,999
Redmi Note 13 Pro+ 5G
• 8GB+256GB: ₹29,999
• 12GB+256GB: ₹31,999
• 12GB+512GB: ₹33,999
इस सीरीज के सभी फोन की पहली सेल 10 जनवरी को है और कस्टमर्स 2,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 2,000 रुपये के बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
Redmi Note 13 5G के फीचर्स
Redmi Note 13 5G एंड्रॉयड 13 पर चलता है। इसमें 6.67-इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। हैंडसेट 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिप पर चलता है जिसमें माली-G57 GPU के साथ 12GB तक रैम है।
फ़ोटो और वीडियो के लिए, Redmi Note 13 5G में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Redmi ने हैंडसेट को 256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज से लैस किया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- Jio-Airtel की इस कंपनी ने उड़ाई नींद, 2 रुपये रोज खर्च कर पूरे साल चलेगा फर्राटेदार Internet
Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ के फीचर्स
दोनों फोन में 6.67-इंच 1.5K 120Hz OLED डिस्प्ले है जिसमें 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1920Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 12-बिट कलर डेप्थ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है। नोट 13 प्रो स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC द्वारा संचालित है और नोट 13 प्रो+ एक डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर पैक करता है।
दोनों फोन सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर, OIS, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ 200MP रियर कैमरा के साथ आते हैं। ये फोन अभी एंड्रॉयड 13 पर आधारित MIUI 14 चलते हैं, लेकिन कंपनी ने वादा किया है कि डिवाइस के लिए हाइपरओएस अपडेट जल्द ही उपलब्ध होगा और 3 प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट का भी वादा किया है।
नोट 13 प्रो में धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग है, यह AG मैट ग्लास बैक कवर के साथ आता है और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5100mAh की बैटरी पैक करता है। वहीं नोट 13 प्रो+ आईपी68 डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ रेटिंग वाला पहला रेडमी फोन है, जो घुमावदार स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है जो 19 मिनट में 100% तक चार्ज हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।