अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इन Redmi फोन के लॉन्च पेज Live, बिक चुके हैं सीरीज के 33.8 करोड़ यूनिट
Xiaomi का सब-ब्रांड, यानी, Redmi, 4 जनवरी, 2024 को भारत में Redmi Note 13 5G सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लॉन्च से पहले, इनके लॉन्च पेज Amazon और Flipkart पर लाइव हो गए हैं।
Xiaomi का सब-ब्रांड, यानी, Redmi, 4 जनवरी, 2024 को भारत में Redmi Note 13 5G सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज में कुछ हफ्ते पहले चीन में लॉन्च किए गए वेरिएंट के समान स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है। भारत में आधिकारिक लॉन्च से पहले, Redmi Note 13 सीरीज के सेल पेज भारत में Amazon और Flipkart पर लाइव हो गए हैं।
लिस्टिंग से कंफर्म होता है कि नए Redmi Note 13 5G सीरीज फोन भारत में अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। अमेजन ने इसे अमेजन स्पेशल बैनर के तहत टीज किया है और बताया कि भारत में इन्हें 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, फ्लिपकार्ट ने अपने टीजर पेज पर टोटल सेल्स का आंकड़ा बताया जिसके अनुसार, अब तक दुनिया भर में रेडमी नोट सीरीज के 33.8 करोड़ यूनिट्स बिक चुके हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ साथ ग्राहक इसे एमआई डॉट कॉम से भी खरीद सकेंगे।
अमेजन पर टीजर पेज
फ्लिपकार्ट पर टीजर पेज
Redmi Note 13 Series स्पेसिफिकेशन (चीन वेरिएंट)
बता दें कि Xiaomi Note 13 5G सीरीज में तीन फोन शामिल होंगे- Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+। इन तीनों को ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। अगर हम चीन में Redmi Note 13 5G सीरीज के लॉन्च पर विचार करें, तो हम उसी 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले की भी उम्मीद कर सकते हैं जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर से लैस है, जो कई स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
Redmi Note 13 Pro+ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा चिपसेट के साथ आता है, और Redmi Note 13 Pro में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर है। Redmi Note 13 Pro+ और Redmi Note 13 Pro में एक समान 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले होगा, जो 1.5K फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आएगा।
प्रो+ और प्रो दोनों मॉडल में OIS के साथ 200 मेगापिक्सेल का सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस है। Redmi Note 13 Pro में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5000 एमएएच बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा जबकि नोट 13 प्रो में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।