Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi note 12 5g gets 7000 rupees price cut ahead of redmi note 13 series launch in india - Tech news hindi

Xiaomi के 5G फोन पर 7000 रुपये की छूट; अब ₹10,000 के करीब पहुंची कीमत

Xiaomi की रेडमी नोट सीरीज के Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन को 7000 रुपये का प्राइस कट Redmi Note 13 लॉन्च से पहले मिला है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स के साथ फोन की कीमत 10,000 रुपये के करीब पहुंच जाती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 02:23 PM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi की Redmi Note सीरीज के स्मार्टफोन्स खूब पसंद किए जाते हैं और अफॉर्डेबल प्राइस में बेहतरीन फीचर्स ऑफर करते हैं। कंपनी इसी महीने Redmi Note 13 सीरीज लॉन्च करने जा रही है और इससे पहले पिछले Redmi Note 12 5G मॉडल को बड़ा प्राइस कट मिला है। इस स्मार्टफोन की कीमत अब 10 हजार रुपये के करीब हो गई है और यह 7000 रुपये सस्ता मिल रहा है। 

Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन में बड़े AMOLED डिस्प्ले के अलावा पावरफुल 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ लंबा बैकअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से इस मॉडल को ओरिजनल प्राइस के मुकाबले बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। 

Redmi Note 12 5G पर इतना डिस्काउंट
भारत में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए Redmi Note 12 के बेस वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई थी और इसपर 7000 रुपये की छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत 11,999 रुपये हो गई है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में इसपर 1,500 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसके बाद ग्राहक इसे केवल 10,499 रुपये में खरीद पाएंगे। 

अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना फोन है तो Redmi Note 12 पर 9,750 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है। हालांकि इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कीमत पर निर्भर करती है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस- आइस ब्लू, लूनार ब्लैक और सनराइज ब्लैक में खरीदा जा सकता है। 

ऐसे हैं Redmi Note 12 5G के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 12 5G में 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर 48MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने इसमें 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ इसमें 5G कनेक्टिविटी भी मिलती है। शाओमी फोन में 5000mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख