Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi a2 now available at flipkart for the first time ever check price and all details - Tech news hindi

पहली बार फ्लिपकार्ट पर आया ₹5499 का Redmi फोन, इसमें 7GB रैम मिलेगी

Redmi का सस्ता फोन पहली बार Flipkart पर बिकने के लिए आ गया है। हम बात कर रहे हैं Redmi A2 स्मार्टफोन की। Xiaomi ने इस साल मई में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Dec 2023 12:30 PM
share Share

Redmi का सस्ता फोन पहली बार Flipkart पर बिकने के लिए आ गया है। हम बात कर रहे हैं Redmi A2 स्मार्टफोन की। Xiaomi ने इस साल मई में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लॉन्च से अब तक, Redmi A2 एमआई डॉट कॉम के अलावा विशेष रूप से केवल Amazon पर ही मिल रहा था। लेकिन अब ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकेंगे।

Redmi A2 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक हेलियो G36 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 400 निट्स ब्राइटनेस और एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी भी है। चलिए नजर डालते हैं इसकी कीमत और फीचर्स पर...

इतनी है Redmi A2 की कीमत
Redmi A2 के 2GB+64GB वेरिएंट की कीमत 5,499 रुपये है। जबकि फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये है। ग्राहक अब इस फोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन, एमआई डॉट कॉम समेत देश के अन्य पार्टनर्स से खरीद सकते हैं। फोन सी ग्रीन, एक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

चलिए अब नजर डालते हैं Redmi A2 की खासियत पर:
फोन में 6.52 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो एचडी प्लस (1600x720 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर से लैस है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन 2GB+64GB और 4GB+64GB वेरिएंट में आता है। फोन में 3GB तक वर्चुअल रैम भी मिलती है। फोन एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पर काम करता है। फोन में 8 मेगापिक्सेल एआई डु्अल कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है। फोन में डुअल-सिम, 4जी, वाईफाई 2.4GHz, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख