Redmi ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 12,000 रुपये वाला तगड़ा स्मार्टफोन; 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस Redmi 13R 5G budget smartphone launched 50MP dual cameras price under 12000 rupees - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi 13R 5G budget smartphone launched 50MP dual cameras price under 12000 rupees - Tech news hindi

Redmi ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 12,000 रुपये वाला तगड़ा स्मार्टफोन; 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस

Redmi ने चुपचाप Redmi 13R 5G नाम से एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ये फोन कई शानदार फीचर्स के साथ आया है, जिसमें 90Hz डिस्प्ले, डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है:

Deepika Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Dec 2023 01:49 PM
share Share
Follow Us on
Redmi ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 12,000 रुपये वाला तगड़ा स्मार्टफोन; 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस

Redmi 13R 5G Launched: Redmi ने चुपचाप Redmi 13R 5G नाम से एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ये फोन कई शानदार फीचर्स के साथ आया है, जिसमें 90Hz डिस्प्ले, डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा शामिल है। आइए डिटेल में जानते हैं डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में सारी जानकारी।

 

Redmi 13R 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 
Redmi 13R 5G में वॉटरड्रॉप-नॉच स्क्रीन के साथ 6.74-इंच IPS LCD डिस्प्ले है। ये गोरिल्ला ग्लास द्वारा संरक्षित, यह 1600 x 720 पिक्सल का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 450 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान करता है। डिवाइस को पावर देने वाला डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट है, जो 4 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

 

 

Redmi 13R 5G फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन MIUI 14 के साथ एंड्रॉयड 13 पर चलता है और इसमें सुरक्षा के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है।Redmi 13R 5G, Redmi 13C 5G का रीब्रांडेड वर्जन है, जो हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। दोनों फोन के बीच एकमात्र अंतर यह है कि फोन के का डिज़ाइन अलग है। 

कैमरा की बात करें तो Redmi 13R 5G में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, और पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक एलईडी फ्लैश है। डिवाइस अन्य सुविधाओं के साथ आता है, जैसे डुअल सिम, 5जी, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक। 

 

Redmi 13R 5G की कीमत
Redmi 13R 5G को चीन में एकमात्र वैरिएंट में पेश किया गया है। ये 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत $140 (11,600 रुपये) है। यह तीन अलग-अलग रंगों में आता है - जो स्टार रॉक ब्लैक, फ़ैंटेसी पर्पल और वेव वॉटर ग्रीन है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।