इस फोन पर टूट पड़े भारतीय, पहली सेल में ही खरीद डाले 3 लाख यूनिट, ₹7999 है शुरुआती कीमत redmi 13c series set record as 3 lakh units sold in first sale - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi 13c series set record as 3 lakh units sold in first sale - Tech news hindi

इस फोन पर टूट पड़े भारतीय, पहली सेल में ही खरीद डाले 3 लाख यूनिट, ₹7999 है शुरुआती कीमत

Redmi 12 सीरीज की सफलता के बाद, कंपनी ने भारत में इसके सक्सेसर के तौर पर Redmi 13C सीरीज को लॉन्च किया है और यह सीरीज भी रेडमी के लिए हिट साबित हुई। पहली सेल में इसके 3 लाख यूनिट बिक गए हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Dec 2023 02:48 PM
share Share
Follow Us on
इस फोन पर टूट पड़े भारतीय, पहली सेल में ही खरीद डाले 3 लाख यूनिट, ₹7999 है शुरुआती कीमत

Redmi 12 सीरीज की सफलता के बाद, कंपनी ने भारत में इसके सक्सेसर के तौर पर Redmi 13C सीरीज को लॉन्च किया है और यह सीरीज भी रेडमी के लिए हिट साबित हुई। रेडमी के नए Redmi 13C Series स्मार्टफोन्स ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है। सीरीज में दो मॉडल Redmi 13C 4G और Redmi 13C 5G शामिल हैं। पहली सेल में ही ग्राहक इसे खरीदने के लिए टूट पड़े और कुछ ही घंटों में इसके लाखों यूनिट्स बिक गए। बैंक ऑफर के साथ फोन की शुरुआती कीमत मात्र 7999 रुपये है। कंपनी ने पहली सेल के दौरान ही एक नया सेल्स रिकॉर्ड बना लिया है। रेडमी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लोगों का धन्यवाद देते हुए इसकी जानकारी दी है।

पहली सेल में बिके 3 लाख यूनिट
कंपनी ने ट्वीट कर कहा "उत्साह की कोई सीमा नहीं है क्योंकि हमने पहली सेल में नई #Redmi13C सीरीज की 3,00,000 यूनिट्स बेचने का नया कीर्तिमान हासिल किया है। इस यात्रा को इतना अविश्वसनीय बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद, भारत। आगे की और रोमांचक यात्राओं के लिए बने रहें।" 

Redmi 13C की कीमत और ऑफर
रैम और स्टोरेज के हिसाब से Redmi 13C 4G को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। फोन स्टारडस्ट ब्लैक और स्टारशाइन ग्रीन कलर में आता है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 1000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं। यानी बैंक ऑफर के बाद 4GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 7,999 रुपये रह जाएगी।

इसके 5G वेरिएंट भी रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वेरिएंट में आता है। 5G वर्जन के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। इसे स्टारलाइट ब्लैक, स्टाररेल ग्रीन और स्टाररेल सिल्वर कलर में लॉन्च गया है। इन पर 500 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है।

Redmi 13C 4G के बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.74 इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता है। फोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर से लैस है और यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड एमआईयूआई 14 पर काम करता है। जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं, रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर है। सेल्फी के लिए, 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक मिलता है।

Redmi 13C 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.74 इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G प्रोसेसर से लैस है और यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड एमआईयूआई 14 पर काम करता है। 5G मॉडल भी रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन वेरिएंट में आता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का एआई मेन सेंसर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।