Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi 13C Latest Budget Phone launched with New Colour check price bank offers and discounts - Tech news hindi

नए साल पर नए कलर में कहर बरपाने आया Redmi का बजट फोन, अभी मिल रहा ₹8,000 से कम में

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने Redmi 13C को नए कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। नए कलर शेड को स्टारफ्रॉस्ट व्हाइट नाम दिया गया है। इसके अलावा फोन पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। 

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 12:52 PM
share Share

Redmi 13C Launched In India: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने पिछले महीने भारत में Redmi 13C सीरीज़ को लॉन्च किया था। इस फोन लाइनअप में Redmi 13C और Redmi 13C 5G शामिल हैं। इस सीरीज के लेटेस्ट अपडेट में, कंपनी ने अब Redmi 13C 4G को एक नए रंग शेड में पेश किया है। लॉन्च के समय, स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में पेश हुआ था जो स्टारशाइन ग्रीन और स्टारशाइन ब्लैक हैं।
नए कलर शेड को स्टारफ्रॉस्ट व्हाइट नाम दिया गया है। इसके अलावा फोन पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। 

 

Redmi 13C की भारत में कीमत
Redmi 13C के 4GB+128GB मॉडल की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। हैंडसेट के 6GB+128GB और 8GB+256GB मॉडल की कीमत Xiaomi की वेबसाइट और Amazon India पर 9,999 रुपये और 11,499 रुपये हैं। यह अब तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

 

 

Redmi 13C ऑफर्स 
Mi.com पर, आप चुनिंदा वेरिएंट पर प्रीपेड डिस्काउंट या बैंक ऑफर, ICICI बैंक, SBI और एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए 1,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। खरीदार रेडमी बड्स 4 एक्टिव पर नो-कॉस्ट ईएमआई और बंडल ऑफर पर भी विचार कर सकते हैं। अमेजन से फोन को एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ भी ख़रीदा जा सकता है।


Redmi 13C के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन 6.74-इंच 90Hz स्क्रीन प्रदान करता है जिसमें 600nits की ब्राइटनेस होती है। हुड के तहत, फोन में 12nm मीडियाटेक हेलियो G85 CPU और आर्म माली-G52 MC2 GPU मिलता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलता है। स्मार्टफोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Redmi 13C में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी और 2MP मैक्रो लेंस और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, एक हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। एक साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख