Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi 13c 5g launched in china at staring price of rs 9000 - Tech news hindi

Redmi ने फिर लॉन्च किया 9000 रुपये का 5G फोन, अब इन ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

Redmi 13C 5G को कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इसे अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत लगभग 9000 रुपये है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Dec 2023 08:03 AM
share Share

शाओमी ने अपने पॉपुलर 5G फोन को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Redmi 13C 5G की, जिसे इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इसे अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च किया है। पिछले साल भी कंपनी ने यह रणनीति अपनाई थी, जिसमें चीन में साल 2022 के अंत से ठीक पहले Redmi 12C स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। चीन में कितनी है Redmi 13C 5G की कीमत और क्या है खास, चलिए नजर डालते हैं डिटेल्स पर...

फोन में बड़ा डिस्प्ले और 8GB रैम
Redmi 13C 5G वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.74-इंच आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ आता है। यह 720x1600 पिक्सेल का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 90 हर्टे्ज रिफ्रेश रेट, 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और डीसी डिमिंग को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट से लैस है। फोन 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए, फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। फोन MIUI 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 के साथ प्रीलोडेड आता है।

50MP मेन रियर कैमरा, 18W चार्जिंग
फोटोग्राफी के लिए, Redmi 13C 5G में 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस और एक एलईडी फ्लैश है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, इसके बॉक्स में 10W का चार्जर ही मिलता है। फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल सिम सपोर्ट, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है।

चीन में इतनी Redmi 13C 5G की कीमत
चीन में, Redmi 13C 5G तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 749 युआन (लगभग 9,000 रुपये), 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 849 युआन (लगभग 10,000 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,049 युआन (लगभग 12,000 रुपये) है। यह दो कलर ऑप्शन रेनबो स्टार यार्न और स्टार रॉक ब्लैक में आता है। भारत में इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख