Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi 12C with 50mp camera and 5000mah battery to launch in india soon under 10000 rupees - Tech news hindi

₹10,000 से कम में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स, आ रहा है Redmi 12C

Xiaomi ने बीते दिनों अपनी होम-कंट्री में Redmi 12C स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो जल्द भारत आ सकता है। इस बजट स्मार्टफोन में 50MP डु्अल कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Jan 2023 09:29 AM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi की ओर से बीते दिनों होम-कंट्री चीन में धांसू बजट फोन Redmi 12C लॉन्च किया गया था और इसे अगले महीने भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि डिवाइस के सारे स्पेसिफिकेशंस चीन में लॉन्च मॉडल जैसे ही होंगे। इस डिवाइस को बार्सिलोना में होने वाले MWC 2023 इवेंट से पहले लॉन्च किया जा सकता है। 

91Mobiles की रिपोर्ट में सामने आया है कि Redmi 10C के सक्सेसर के तौर पर Redmi 12C में पावरफुल MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिल सकता है। इस डिवाइस में दमदार परफॉर्मेंस के लिए 6GB तक रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। बजट सेगमेंट का हिस्सा बनने वाला नया शाओमी फोन धांसू फीचर्स के साथ आएगा। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है।

ऐसे होंगे Redmi 12C के स्पेसिफिकेशंस
नए डिवाइस में दमदार MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ Mali-G52 GPU मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले 500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। इस फोन में 5MP फ्रंट कैमरा के अलावा रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी और 0.08MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी 10W चार्जर के साथ दी जाएगी।

भारत में लॉन्च हो सकते हैं कई वेरियंट्स
Redmi 12C को भारत में कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। नए बजट फोन में शाओमी हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया जाएगा और LLDDR4X रैम के साथ eMMC 5.1 फ्लैश मेमोरी मिलेगी। माइक्रोSD कार्ड की मदद से डिवाइस का स्टोरेज 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के रियर पैनल पर चौकोर कटआउट में कैमरा सेंसर्स और LED फ्लैश के अलावा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सेंसर मिलेगा।

इतनी होगी नई Redmi 12C की कीमत
चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके शाओमी के बजट फोन की कीमत हाई-एंड वेरियंट के लिए 899 युआन (करीब 10,800 रुपये) रखी गई है। इस फोन का बेस वेरियंट भारत में करीब 8,000 रुपये के करीब लॉन्च हो सकता है। चीन में इसे 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शंस के साथ उतारा गया है। यह फोन शैडो ब्लैक, सी ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख