₹8000 से कम में 7GB रैम वाला Xiaomi फोन, मिल रही है ₹6000 की सीधी छूट redmi 12c under 8000 rupees after redmi 13c launch in india know details - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi 12c under 8000 rupees after redmi 13c launch in india know details - Tech news hindi

₹8000 से कम में 7GB रैम वाला Xiaomi फोन, मिल रही है ₹6000 की सीधी छूट

शाओमी की ओर से बीते दिनों Redmi 13C लॉन्च किया गया है, जिसके बाद ग्राहकों को सस्ते में Redmi 12C खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस पर 6,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट अमेजन पर मिल रहा है।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Dec 2023 08:43 PM
share Share
Follow Us on
₹8000 से कम में 7GB रैम वाला Xiaomi फोन, मिल रही है ₹6000 की सीधी छूट

टेक कंपनी शाओमी ने इस सप्ताह बजट सेगमेंट में अपना Redmi 13C स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और इसे Redmi 12C के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। नया फोन आते ही पिछले की कीमत में कटौती की गई है और इसे 6000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। बजट सेगमेंट में Redmi 12C पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है और इसका डिजाइन भी प्रीमियम है। 

Redmi 12C स्मार्टफोन में प्रीमियम फिनिश वाला डिजाइन IP52 स्प्लैश रेसिस्टेंस के साथ मिलता है। इस डिवाइस में दमदार MediaTek प्रोसेसर दिया गया है और इसके बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा खास AI मोड्स और फीचर्स के साथ मिल जाता है। ग्राहक इस डिवाइस की रैम क्षमता वर्चुअल रैम फीचर के साथ बढ़ाकर 11GB तक की जा सकती है। वहीं, बेस मॉडल में 7GB तक रैम मिलती है। 

इतनी कीमत पर मिल रहा है Redmi 12C
भारत में Redmi 12C के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 13,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब 43 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इसे अमेजन पर केवल 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। पुराने फोन के बदले इसपर 7,550 रुपये तक का आधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है, जिसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। 

ऐसे हैं Redmi 12C के स्पेसिफिकेशंस
 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और स्मज रेसिस्टेंट ओलियोफोबिक कोटिंग के साथ मिलता है। MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ फोन दमदार परफॉर्मेंस देता है और इसमें हाइपरइंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। फोन के बैक पैनल पर स्टाइलिश स्ट्राइप्ड डिजाइन एंटी-स्लिप टेक्चर के साथ मिलता है। 6GB तक रैम वाले इस फोन में 128GB तक स्टोरेज मिलता है। 

Redmi 12C के रियर पैनल पर 50MP AI डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है और बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन को मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन, रॉयल ब्लू और लेवेंडर पर्पल कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प मिल रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।