गलती से डिलीट हो गए ऐप्स तो ना हों परेशान, फटाफट ऐसे कर सकते हैं रीस्टोर
अगर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कुछ जरूरी ऐप्स गलती से किसी वजह से डिलीट हो जाएं तो उन्हें रीस्टोर किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर में जाकर आसानी से ऐसा करने का विकल्प मिल जाता है।

स्मार्टफोन्स को जो चीज स्मार्ट बनाती है, वह होती हैं उनमें मौजूद ऐप्स। अलग-अलग ऐप्स के साथ ढेरों फंक्शंस का फायदा फोन की स्क्रीन पर मिल जाता है। नया फोन खरीदते ही यूजर्स सबसे पहले अपनी पसंदीदा ऐप्स ही तो इंस्टॉल करते हैं, ऐसे में अगर जरूरी ऐप्स गलती से डिलीट हो जाएं तो परेशान होना लाजिमी है। अच्छी बात यह है कि आप डिलीट हुईं ऐप्स को रीस्टोर कर सकते हैं।
जाने-अनजाने अगर आपके फोन से कोई ऐप डिलीट हुई है या फिर कई ऐप्स एकसाथ अनइंस्टॉल हो गई हैं तो उनके नाम याद करने के लिए दिमाग पर जोर देने की जरूरत नहीं है। कोई ऐप डिलीट होने या फोन से डिलीट करने की कई वजहें हो सकती हैं। अगर किसी वजह से फोन फैक्ट्री-रीसेट करना पड़े तब भी सारी ऐप्स एकसाथ डिलीट हो जाती हैं। ये ऐप्स रीस्टोर करना बेहद आसान है।
ये स्टेप्स फॉलो करते हुए रीस्टोर करें ऐप्स
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में गूगल प्ले स्टोर ओपेन करना होगा।
- अब आपको दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
- अब आपको Manage apps and device विकल्प का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद आपको अलग सेक्शन दिखेगा, जिसमें सभी ऐप्स का ओवरव्यू दिखेगा। यहां आपको Manage पर टैप करना होगा और 'Installed' विकल्प के बजाय 'Uninstalled' पर स्विच करना होगा।
- आपको स्क्रीन पर उन ऐप्स की लिस्ट दिख जाएगी, जो आपके फोन से डिलीट हुई हैं या की गई हैं। इस तरह आप आसानी से ऐप्स रीस्टोर कर सकेंगे।
एंड्रॉयड डिवाइसेज में डिलीट की गईं ऐप्स की लिस्ट इस तरह देखी जा सकती है लेकिन iOS में ऐसा विकल्प नहीं मिलता। हालांकि, ऐपल के एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा बैकअप और रीस्टोर किया जा सकता है। इसके अलावा आप आईफोन में iCloud अकाउंट से भी ऐप्स और डाटा रीस्टोर कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।