Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़recharge with these best jio value plans if you do not need daily data benefits - Tech news hindi

डेली डाटा नहीं चाहिए तो मत करो महंगा रीचार्ज, सबसे सस्ते 3 प्लान बना देंगे काम

अगर आप WiFi के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में से हैं और आपके डेली डाटा की जरूरत नहीं तो महंगे प्लान्स से रीचार्ज करने की जरूरत नहीं है। जियो की ओर से 3 खास वैल्यू प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 Jan 2024 07:04 AM
share Share

ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना अब पहले के मुकाबले सस्ता हो गया है और यही वजह है कि ज्यादातर लोग अपने घर में WiFi लगवा रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो WiFi के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो डेली डाटा वाले महंगे प्लान्स से रीचार्ज मत करिए। Reliance Jio अपने यूजर्स को 3 वैल्यू प्लान्स दे रहा है, जिनमें कम कीमत में लंबी वैलिडिटी मिलती है और सीमित डाटा का फायदा मिलता है। आप इनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं। 

155 रुपये वाला जियो वैल्यू प्लान
सबसे सस्ते जियो वैल्यू प्लान की कीमत 155 रुपये है और इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 2GB डाटा दिया जा रहा है। रीचार्ज करने पर सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे फायदे मिल जाते हैं। साथ ही जियो फैमिली के ऐप्स- JioTV, JiocCinema और JioCloud का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

395 रुपये वाला जियो वैल्यू प्लान
कुल 6GB डाटा ऑफर करने वाले 395 रुपये के वैल्यू प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस दौरान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी सब्सक्राइबर्स को दिया जाता है। पिछले प्लान की तरह इसके साथ भी JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स का ऐक्सेस मिल जाता है। 

1,559 रुपये वाला जियो वैल्यू प्लान
सबसे महंगे इस वैल्यू प्लान में पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस लंबे वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 24GB डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प तो मिलता ही है। यह प्लान भी जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस देता है। 

साथ ही 395 रुपये और 1,559 रुपये वाले प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा एलिजिबल यूजर्स को दिया जा रहा है। यह बेनिफिट उन यूजर्स को मिल रहा है, जिनके क्षेत्र में जियो की 5G सेवाएं उपलब्ध हैं और जो 5G स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख