Republic Day Sale में मची लूट: 14,999 में मिल रहा 108MP कैमरा, 16GB रैम वाला ये तगड़ा 5G फोन
अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Realme का 108MP कैमरा और 16GB रैम वाला बढ़िया 5G फोन 15,000 रुपये से कम में मिल रहा है। इस सेल में कई फोन्स पर छूट है:

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Realme का 108MP कैमरा और 16GB रैम वाला बढ़िया 5G फोन 15,000 रुपये से कम में मिल रहा है। दरअसल रियलमी की वेबसाइट पर रिपब्लिक डे सेल चल रही। इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है। हम यहां बात कर रहे रियलमी के लेटेस्ट फोन Realme 11 5G के बारे में। जानिए Realme 11 5G पर मिलने वाले ऑफर्स और छूट की डिटेल्स:
Realme 11 5G स्मार्टफोन पर क्या है डील
Realme 11 5G स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला ये फोन 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी रियलमी इसे 2000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में बेच रहा है। वहीं अगर आप फोन को HDFC Bank या SBI के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको २० 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। जिसके बाद आपको फ़ोन पर सीधे 4000 रुपये की छूट मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें:- गदर काट रहा Motorola: अब सस्ता किया 50MP कैमरा और 12GB रैम वाला फोन, नई कीमत देख नाच उठेंगे आप
Realme 11 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 11 5G एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो Android 13-आधारित Realme UI 4.0 पर चलता है। इसमें 6.72 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सैमसंग AMOLED डिस्प्ले है। Realme 11 5G पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Realme 11 5G में 16-मेगापिक्सल कैमरा है।
Realme 11 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके साथ ही फोन में आपको 67W SuperVOOC चार्जिंग वाली 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। Realme 11 पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल सिम/डुअल स्टैंडबाय 5G कनेक्टिविटी, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस, ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।