PUBG की याद दिला देगा FAU-G, आ गया Team Deathmatch Mode, ऐसे करें डाउनलोड
एक्शन मोबाइल गेम के शौकीन यूजर्स के लिए खास अपडेट है। इंडियन शूटिंग गेम FAU-G आखिरकार TDM (Team Deathmatch Mode) मोड ले आया है। फौजी की डिवेलपर कंपनी nCore Games ने 21 जून को टीडीएम मोड लाने की बात...
एक्शन मोबाइल गेम के शौकीन यूजर्स के लिए खास अपडेट है। इंडियन शूटिंग गेम FAU-G आखिरकार TDM (Team Deathmatch Mode) मोड ले आया है। फौजी की डिवेलपर कंपनी nCore Games ने 21 जून को टीडीएम मोड लाने की बात कही थी, लेकिन इसे 27 जून को जारी किया गया। फिलहाल इसे बीटा मोड में लाया गया है, जो यूजर्स को डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यह खास मोड आपको पबजी मोबाइल के टीडीएम मोड की याद दिला सकता है।
क्या है FAU-G का TDM मोड
TDM, या टीम डेथमैच मोड में पांच-पांच खिलाड़ियों की दो टीम के बीच मुकाबला होता है, जिसमें आपको विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को मारना है। यह कुछ मिनट तक चलता है। इस दौरान हर खिलाड़ी मरने के बाद भी वापस आ जाता है। वह टीम विजेता कहलाती है, जो सबसे ज्यादा विपक्षियों का खात्मा करती है। FAU-G: Multiplayer (Early Access) नाम से यह मोड गूगल प्ले स्टोर पर एक अलग ऐप के रूप में मौजूद है। इसके अलावा यूजर्स nCore Games के ऑफिशियल ट्वीट में दिए गए लिंक पर जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Bullets will fly when FAUG face their dushman in deadly team battles! Join beta release of FAUG's TDM mode & let your feedback be heard! Limited slots only!
Download now https://t.co/v9kL8PfnTC#LargestVaccineDrive #MaskUp@vishalgondal @akshaykumar @dayanidhimg@BharatKeVeer pic.twitter.com/ERw5fQj22T
— nCORE Games (@nCore_games) June 27, 2021
यह भी पढ़ें: WhatsApp में आ रहा वॉयस मेसेज से जुड़ा कमाल का फीचर, बचा लेगा आपको 'गलत' Message भेजने से
इन फीचर्स ने बनाया खास
गेम के टीडीएम मोड में नए हथियार और एक पूरी तरह से नया मैप दिया गया है, जो FAU-G के बर्फीले पहाड़ों से बहुत अलग है। जहां पहले के कैंपेन मोड में केवल हैंडहेल्ड हथियारों के साथ मुकाबला करना पड़ता था, टीडीएम मोड में बंदूकें, बम और अन्य हथियार भी दिए गए हैं। बता दें कि फौजी के कैंपेन मोड को धीमे गेमप्ले, सीमित हथियार और बग्स के चलते यूजर्स की आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। ऐसे में नया TDM मोड कंपनी के लिए यूजर्स को लुभाने का एक शानदार मौका है।
BGMI को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया
बता दें कि पबजी मोबाइल का नया अवतार बताए जा रहे Battlegrounds Mobile India गेम को भारत में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इसे 2 करोड़ प्री-रजिस्ट्रेशन और कुछ ही दिन में 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स मिल गए थे। इसे दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन ने तैयार किया है, और फिलहाल इसका बीटा वर्जन ही रोल आउट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।