Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़portronics pico 12 projector launched get upto rs 17000 off via amazon - Tech news hindi

घर पर 120 इंच का TV बनाएगा ये छोटू डिवाइस, यहां मिल रहा पूरे ₹17,000 सस्ता

पॉपुलर ब्रांड पोर्ट्रोनिक्स ने अपना नया प्रोजेक्टर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Portronics Pico 12 Portable Smart Projector की। प्रोजेक्टर से 120 इंच की स्क्रीन बना सकते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Nov 2023 08:40 AM
share Share

घर पर फैमिली के साथ मूवी, गेम्स या फिर स्पोर्ट्स एन्जॉय करने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। पॉपुलर ब्रांड पोर्ट्रोनिक्स ने अपना नया प्रोजेक्टर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Portronics Pico 12 Portable Smart Projector की। आप इसे प्रोजेक्टर से 120 इंच तक की स्क्रीन बना सकते हैं और घर पर ही सिनेमा हॉल का मजा ले सकते हैं। यह 4K तक का प्रोजेक्शन देता है। इसमें इन-बिल्ट स्पीकर भी है। ई-कॉमर्स साइट पर यह फिलहाल एमआरपी से 17,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कोर्डलेस और रिचार्जेबल प्रोजेक्टर कोला कैन पैक जितना छोटा है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ....

Portronics Pico 12 की खासियत
पोर्ट्रोनिक्स पीको 12 प्रोजेक्टर से आप किसी भी स्पेस को तुरंत मूवी थिएटर में बदल सकते हैं और घर में ही सिनेमा जैसा अनुभव पा सकते हैं। जैसा कि हम बता चुके हैं यह डिवाइस कोला पैन जितना छोटा है। इसकी लंबाई केवल 11 इंच है। कॉम्पैक्ट साइज होने की वजह से आप इसे बैग में डालकर कहीं भी ले जा सकते हैं। इसमें वायर का झंझट नहीं है और इसे यूज करना भी बेहद आसान है, बस एक बटन दबाइए और जहां चाहें मूवी और स्पोर्ट्स का मजा लीजिए। इस छोटू डिवाइस से आप 120 इंच तक की स्क्रीन बना सकते हैं, बस आपको एक सपाट व्हाइट सरफेस की जरूरत होगी। यह एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है और 4K एक्शन रेडी ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ आता है। 

इसमें इन-बिल्ट स्पीकर भी
स्पीकर के टॉप पर आपको कुछ टच कंट्रोल मिलते हैं, जिससे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसमें वायर का झंझट नहीं है और यह एक दमदार रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें क्रिस्प एवं क्लियर ऑडियो क्वालिटी के लिए 5W का स्पीकर भी, जिससे आप किसी भी स्थान को तुरंत एंटरटेनमेन्ट स्पेस में बदल सकते हैं। ज्यादा साउंड चाहिए तो आप ऑक्स पोर्ट या ब्लूटूथ के जरिए प्रोजेक्टर को एक्सटर्नर ऑडियो सोर्स से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें यूएसबी पोर्ट भी है यानी आप पेनड्राइव कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें Wi-Fi और HDMI पोर्ट भी है, जिससे आप सीधे अपने फोन, टैबलेट या लैपटॉप से वायरलेस तरीके से भी कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ और AUX जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं।

कीमत और उपलब्धता
पोर्टोनिक्स Pico 12 स्मार्ट प्रोजेक्टर 44,999 रुपये की एमआरपी के साथ लिस्टेड है लेकिन यह पूरे 17,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 27,999 रुपये में मिल रहा है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है। इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट Portronics.com, Amazon, Flipkart या फिर अन्य ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें