आज आ रही है Poco X6 Series, कम कीमत पर दिखेगा दो फोन्स का जलवा; कीमत Poco X6 and Poco X6 Pro Launch today know expected price and features too - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Poco X6 and Poco X6 Pro Launch today know expected price and features too - Tech news hindi

आज आ रही है Poco X6 Series, कम कीमत पर दिखेगा दो फोन्स का जलवा; कीमत

चाइनीज टेक कंपनी पोको भारतीय मार्केट में आज शाम अपनी नई Poco X6 Series लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के नए 5G डिवाइसेज में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 Jan 2024 02:24 PM
share Share
Follow Us on
आज आ रही है Poco X6 Series, कम कीमत पर दिखेगा दो फोन्स का जलवा; कीमत

चाइनीज टेक कंपनी Poco लंबे वक्त से भारतीय मार्केट में Poco X6 सीरीज के स्मार्टफोन्स टीज कर रही थी और आज शाम इन्हें आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जा रहा है। नए लाइनअप में दो स्मार्टफोन- Poco X6 और Poco X6 Pro शामिल हैं और इन्हें अलग-अलग प्राइस सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। नए डिवाइसेज में AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल प्रोसेसर मिलने वाला है। 

Poco X6 सीरीज के नए डिवाइसेज के लॉन्च इवेंट को भारतीय मार्केट में शाम 5:30 बजे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट में दोनों डिवाइसेज के सभी फीचर्स और कीमत से पर्दा उठेगा। संभावित कीमत की बात करें तो Poco X6 सीरीज के डिवाइसेज की कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। 

खास ऑफर्स के साथ मिलेंगे फोन
पोको की नई X6 सीरीज मिडरेंज सेगमेंट में आएगी और कंपनी के पावरफुल F-लाइनअप के मुकाबले टोन्ड डाउन फीचर्स ऑफर कर सकती है। संकेत मिले हैं कि Poco X6 और Poco X6 Pro दोनों पर ही पहली सेल में खास  डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। इन डिवाइसेज को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। 

Poco X6 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
नए डिवाइसेज के कई फीचर्स कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिए हैं। सामने आया है कि Poco X6 Pro इससे पहले चीन में लॉन्च Redmi K70E का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। इसके अलावा Poco X6 चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 13 Pro का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। इनमें 6.67 इंच का डिस्प्ले 1229x2712 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है। गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी इस AMOLED डिस्प्ले पर मिलेगी। 

नए फोन्स में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और सामने 16MP  सेल्फी कैमरा मिल सकता है। Poco X6 में Snapdragon 7s Gen 1 प्रोसेसर और Poco X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट मिल सकता है। Poco X6 और Poco X6 Pro में क्रम से 5100mAh और 5500mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। इनमें NFC सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर सेटअप और इंफ्रारेड सेंसर मिल सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।