Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़personal theater in just rs 5999 enjoy movie in 150 inch screen check these five projector - Tech news hindi

₹5999 में पर्सनल थिएटर तैयार, 150 inch स्क्रीन में लें मूवी का मजा; सस्ते मिल रहे ये पांच डिवाइस

अब आपको बड़ी स्क्रीन के लिए महंगा टीवी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कई ऐसे ब्रांडेड प्रोजेक्टर बाजार में मौजूद हैं, जो बेहद सस्ते हैं और यह 150 से 200 इंच तक की स्क्रीन बना सकते हैं। देखें लिस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 Jan 2024 01:12 PM
share Share

हर कोई अपने घर के लिए बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदना चाहता है लेकिन महंगे होने की वजह से कई लोग छोटे टीवी से समझौता कर लेते हैं। लेकिन अब आपको बड़ी स्क्रीन के लिए महंगा टीवी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कई ऐसे ब्रांडेड प्रोजेक्टर बाजार में मौजूद हैं, जो बेहद सस्ते हैं और यह 150 से 200 इंच तक की स्क्रीन बना सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही पांच सस्ते लेकिन ब्रांडेड प्रोडेक्टर के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप घर पर ही अपना पर्सनल थिएटर तैयार कर सकते हैं।

Zebronics Pixaplay 11
यह जेब्रोनिक्स का एक पोर्टेबल एलईडी प्रोजेक्टर है, जो फुल एचडी 1080 पिक्सेल सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इससे आप 150 इंच की स्क्रीन तैयार कर सकते हैं। यह बिल्ट-इन स्पीकर और रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें माइक्रो एसडी, औक्स, यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं। ज्यादा साउंड चाहिए तो AUX के जरिए इसमें अलग से स्पीकर जोड़ा जा सकता है। प्रोजेक्टर के ऊपर भी कई सारे कंट्रोल बटन दिए गए हैं। Amazon पर यह डिवाइस 5,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।

EGate i9 Pro
यह प्रोजेक्टर ब्लूटूथ और ट्राईपॉड के साथ आता है और फुल एचडी 1080 पिक्सेल सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि एचडीएमआई और टीवी स्टीक से यह 4K भी सपोर्ट करता है। इसे प्रोजेक्टर से 150 इंच की स्क्रीन तैयार की जा सकती है। इसमें 3W का स्पीकर मिलता है और ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं। Amazon पर यह डिवाइस 6,900 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।

Portronics Beem 440 
यह एक स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर है और साइज में भी बेहद छोटा है। यह एचडी 720 पिक्सेल सपोर्ट के साथ आता है। इसमें रोटेटेबल डिजाइन मिलता है, जिससे इसे आसानी से अलग-अलग एंगल में घूमाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इससे 150 इंच तक की स्क्रीन तैयार की जा सकती है। यह डिवाइस में बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार का सपोर्ट मिलता है। इसमें 3W का स्पीकर भी लगा है और इसमें स्क्रीन मिररिंग का सपोर्ट भी मिलता है। Amazon पर यह डिवाइस 8,299 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।

Zebronics PIXAPLAY 20
यह जेब्रोनिक्स का एक पोर्टेबल एलईडी प्रोजेक्टर है, जो फुल एचडी 1080 पिक्सेल सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इससे आप 150 इंच की स्क्रीन तैयार कर सकते हैं। यह बिल्ट-इन स्पीकर और रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें औक्स, यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं। ज्यादा साउंड चाहिए तो AUX के जरिए इसमें अलग से स्पीकर जोड़ा जा सकता है। Amazon पर यह डिवाइस 8,499 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।

EGate i9 Pro-Max
यह ब्लूटूथ प्रोजेक्टर है और फुल एचडी 1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 4K सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इससे 210 इंच की स्क्रीन तैयार की जा सकती है। इसमें 3W का स्पीकर मिलता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें एवी, वीजीए, एचडीएमआई, एसडी कार्ड, यूएसबी और औक्स जैसे ऑप्शन मिलते हैं। Amazon पर यह डिवाइस 8,990 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।

 

(कवर फोटो क्रेडिट-pinterest)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें