Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Paytm now giving personal loans of 2 lakh rupee in 2 minutes no need to go bank check how to apply

अब नहीं है बैंक जाने की जरूरत, Paytm से मिलेगा 2 मिनट में 2 लाख रुपये का लोन, ऐसे करें अप्लाई

डिजिटल पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस की शुरुआत की है। पेटीएम की यह सर्विस 24X7 उपलब्ध होगी यानी साल के 365 दिन लोन ले सकते हैं। इस सर्विस के जरिए यूजर्स को 2...

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान , नई दिल्लीThu, 7 Jan 2021 01:59 PM
share Share
Follow Us on

डिजिटल पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस की शुरुआत की है। पेटीएम की यह सर्विस 24X7 उपलब्ध होगी यानी साल के 365 दिन लोन ले सकते हैं। इस सर्विस के जरिए यूजर्स को 2 मिनट में लोन मिलेगा। पेटीएम की इस सर्विस के जरिए 2 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन मिल सकता है।  कंपनी का कहना है कि वेतनभोगियों, छोटे व्यवसाय के मालिकों और प्रोफेशनल्स को आसानी से लोन मिल सकेगा। यह कदम ग्राहकों को औपचारिक वित्तीय बाजार के दायरे में 'नया क्रेडिट' लाएगा, और उन छोटे शहरों और कस्बों के व्यक्तियों को भी सशक्त बनाएगा, जिनके पास परंपरागत बैंकिंग संस्थानों तक पहुंच नहीं है। आइए आपको बताते Paytm के जरिए आप कैसे लोन ले सकते हैं और क्या है लोन लेने के नियम-कानून।

 

>> Paytm का ये लोन क्रेडिट स्कोर और शॉपिंग के पैटर्न के आधार पर मिलेगा।
 

>>  ग्राहक लोन की रकम को 18 से 36 महीनों की ईएमआई में चुका सकते हैं। ये लोन NBFC और बैंकों के जरिए दिए जाएंगे। 
 

>> जो लोग तुरंत शॉर्ट टर्म लोन चाहते हैं। ये उनकी तत्काल जरूरतों को पूरा करेगा। 
 

>> इच्छुक ग्राहक Paytm ऐप के फाइनेंशियल सर्विस सेक्शन में जाकर और फिर पर्सनल लोन टैब पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। बता दें, बीटा फेज के दौरान कंपनी ने 400 सेलेक्टेड ग्राहकों को लोन दिया है। 

 

पेटीएम के इंस्टेंट लोन से सभी के सपने हो पाएंगे पूरे: Paytm 

पेटीएम लेंडिंग (Paytm Lending) के सीईओ भावेश गुप्ता का कहना है कि अपनी तत्काल की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कई जगहों पर बैंकिंग सेवा पहुंच से दूर होने की वजह से लोग अपने सपनों को पूरे नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब इस नई पहल से लोग तुरंत इंस्टेंट लोन ले पाएंगे। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें