काउंटडाउन शुरू: लॉन्च होने वाले हैं दो OPPO 5G फोन, साथ आएगा ColorOS 14
इंतजार खत्म, Oppo Reno 11 Series के नए फोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। ओप्पो पिछले कई दिनों से मलेशिया में रेनो 11 सीरीज के लॉन्च को टीज कर रहा है। अब ब्रांड ने X पर इसका अनाउंसमेंट कर दिया है।

इंतजार खत्म, Oppo Reno 11 Series के नए फोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। ओप्पो पिछले कई दिनों से मलेशिया में रेनो 11 सीरीज के लॉन्च को टीज कर रहा है। अब ब्रांड ने X पर इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी का कहना है कि Reno 11 5G और Reno 11 Pro 5G का देश में 4 जनवरी को सुबह 10 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसी इवेंट में, वैश्विक बाजार के लिए ColorOS 14 की भी घोषणा करेगी।
ओप्पो रेनो 11 सीरीज: सामने आई ऑफिशियल डिटेल
ओप्पो मलेशिया की वेबसाइट पर उपलब्ध रेनो 11 सीरीज के लैंडिंग पेज ने इसके कुछ डिटेल्स का भी खुलासा कर दिया है। दोनों फोन वैश्विक बाजार में ColorOS 14 के साथ प्रीलोडेड आने वाले पहले ओप्पो डिवाइस होंगे। दोनों डिवाइसों में पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए 32-मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा होने की भी जानकारी दी गई है।
Reno 11 मॉडल 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जबकि Reno 11 Pro 5G मॉडल 80W रैपिड चार्जिंग की पेशकश करेगा। ऐसा लगता है कि ब्रांड मलेशियाई लॉन्च से पहले, आने वाले दिनों में रेनो 11 सीरीज फोन्स की और अधिक डिटेल्स का भी खुलासा करेगा। एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि वैश्विक बाजार में आने वाली रेनो 11 सीरीज फोन, इस साल नवंबर में चीन में लॉन्च हुए रेनो 11 और 11 प्रो मॉडल से अलग होंगे।
ये भी पढ़ें- हमेशा के लिए ₹26000 सस्ता हुआ 85 हजार का यह Google Pixel फोन; इसमें 12GB रैम और 50MP कैमरा
इसके अलावा, ओप्पो चीन में 8 जनवरी को फाइंड एक्स7 और एक्स7 अल्ट्रा को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों फोन क्रमशः डाइमेंसिटी 9300 और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होंगे। इसमें फाइंड X7 अल्ट्रा सैटेलाइट कम्युनिकेशन वर्जन मॉडल होगा जिसमें टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट होगा। सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट के अलावा, इसके बाकी स्पेक्स एक समान होने की उम्मीद है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि फाइंड एक्स7 सीरीज वैश्विक बाजार में रिलीज होगी या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।