Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo pad air tablet price cut by upto rs 6000 in india ahead of new model launched - Tech news hindi

पूरे ₹6,000 सस्ता हुआ Oppo Pad Air टैबलेट, नया मॉडल आने से पहले गिरे दाम; देखें नई कीमत

Tablet खरीदने का प्लान रहे हैं तो यह आपके लिए खुशखबरी है। Oppo Pad Air लॉन्च से अब तक 6000 रुपये तक सस्ता हो गया है। अब इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये हो गई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 01:19 PM
share Share

Tablet खरीदने का प्लान रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको एक ऐसे ब्रांडेड टैबलेट के बारे में बता रहे हैं, जो लॉन्च से लेकर अब तक 6000 रुपये तक सस्ता हो चुका है। हम बात कर रहे हैं Oppo Pad Air की। कंपनी ने इसे जुलाई 2022 में लॉन्च किया था और अब कंपनी इसके अपग्रेड के तौर पर Oppo Pad Air 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। गौर करने वाली बात यह है कि लॉन्च से लेकर अबतक यह टैबलेट 6000 रुपये तक सस्ता हो चुका है। अगर आप भी टैब खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं अब कितने में मिल रहा है यह खूबसूरत टैब...

कटौती के बाद इतनी रह गई कीमत
लॉन्च के समय Oppo Pad Air के बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये थी, जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये थी, जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने केवल ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। लेकिन अब यह 6,000 रुपये तक सस्ता हो गया है।

इस समय ओप्पो  की ऑफिशियल साइट पर Oppo Pad Air का बेस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मात्र 12,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से 4,000 रुपये कम में। जबकि इसका टॉप 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मात्र 13,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से 6,000 रुपये कम में।

चलिए अब आपको बताते हैं Oppo Pad Air में क्या क्या खास मिलता है:

टैब में बड़ा डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर
ओप्पो पैड एयर एंड्रॉयड 12 पर पैड के लिए ColorOS 12.1 के साथ चलता है और इसमें 2000x1200 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 10.36-इंच का डिस्प्ले है। डिस्प्ले 225ppi की पिक्सेल डेंसिटी और 360 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसका डिस्प्ले कम लो ब्लू लाइट के लिए टीयूवी रीनलैंड सर्टिफाइड भी है। यह टैबलेट ऑक्टा-कोर 6nm स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे एड्रेनो 610 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

512GB तक बढ़ा सकते हैं स्टोरोज
फोटोग्राफी के लिए, ओप्पो पैड एयर में पीछे की तरफ एफ/2.0 लेंस के साथ एक 8-मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, इसमें फ्रंट में 5-मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर है, जिसमें f/2.2 लेंस है। इसके अलावा, टैबलेट 128GB तक स्टोरेज प्रदान करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (512GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह ऑन-द-गो (ओटीजी) डेटा ट्रांसफर को भी सपोर्ट करता है।

15 घंटे तक वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं
ओप्पो पैड एयर पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.1 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और मैग्नेटोमीटर शामिल हैं। इसके अलावा, टैबलेट फेस रिकग्निशन फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप भी है। टैब 440 ग्राम वजनी है और इसकी मोटाई 6.94 एमएम है। इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7100 एमएएच बैटरी है और कंपनी का दावा है कि इसमें 15 घंटे तक वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें