Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo pad air 2 tablet launched with big display battery and camera check price - Tech news hindi

बधाई हो: आ गया 11.35 इंच डिस्प्ले और 8000mAh बैटरी वाला Oppo Pad Air 2, कीमत भी कम

टैबलेट खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ओप्पो ने फाइनली अपने नए टैब को लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Oppo Pad Air 2 की, तो पिछले कई दिनों से सुर्खियों में था। देखें कीमत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Nov 2023 10:01 AM
share Share

टैबलेट खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ओप्पो ने फाइनली अपने नए टैब को लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Oppo Pad Air 2 की, तो पिछले कई दिनों से सुर्खियों में था। बता दें कि मई 2022 में ओप्पो ने अपने पहले बजट टैब के तौर पर Oppo Pad Air को बाजार में उतारा था और अब कंपनी ने करीब डेढ़ साल से अधिक समय के बाद, आज चीन में इसके सक्सेसर के तौर पर Oppo Pad Air 2 को लॉन्च किया है। इसी के साथ, कंपनी ने Reno 11 और Reno 11 Pro को भी लॉन्च किया है। बता दें कि ओप्पो पैड एयर 2 को वैश्विक बाजारों में वनप्लस पैड गो के रूप में पहले ही जारी किया जा चुका है। कितनी है ओप्पो के नए टैब की कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं...

Oppo Pad Air 2 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
ओप्पो पैड एयर 2 का डिजाइन ओप्पो पैड 2 से ही लिया गया है। इसमें राउंड कॉर्नर हैं और रियर कैमरा सेंटर में लगा है। बैक पैनल भी डुअल-टोन फिनिश में आता है। टैबलेट को 11.35-इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ उतारा गया है, जो 2408x1720 (2.4K) पिक्सेल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस भी ऑफर करता है। टैबलेट मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट से लैस है, जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड कलरओएस 13.2 को बूट करता है।

कैमरा और बैटरी भी दमदार
फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसमें कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट या 3.5 मिमी हेडफोन जैक नहीं है लेकिन दमदार साउंड के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप मिलता है। टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। टैब 8000mAh की बैटरी पैक करता है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
रैम और स्टोरेज के हिसाब से टैबलेट को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। चीन में इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत ~$185 (लगभग 15,500 रुपये), 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत ~$210 (लगभग 17,500 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत ~$240 (लगभग 20,000 रुपये) है। ओप्पो ने अपने नए टैबलेट को स्पेस ग्रे और स्ट्रीमर सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। फिलहाल यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 25 नवंबर से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें