Oppo के इस बजट 5G फोन के सामने फीके पड़ जाएंगे दूसरे फोन, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स Oppo A59 5G pricing leaks and specifications ahead of Indian launch - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo A59 5G pricing leaks and specifications ahead of Indian launch - Tech news hindi

Oppo के इस बजट 5G फोन के सामने फीके पड़ जाएंगे दूसरे फोन, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स

Oppo ने भारतीय बाजार के लिए अपकमिंग Oppo A59 5G फोन को टीज़ किया है, जिसमें इसके डिज़ाइन और नाम की झलक मिलती है। टिपस्टर ने फोन की कीमत और फीचर्स लीक कर दिए हैं। फोन 15,000 रुपये से कम में आएगा:

Deepika Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Dec 2023 10:46 PM
share Share
Follow Us on
Oppo के इस बजट 5G फोन के सामने फीके पड़ जाएंगे दूसरे फोन, जानें कितनी है कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स

Oppo ने भारतीय बाजार के लिए अपकमिंग Oppo A59 5G स्मार्टफोन को टीज़ किया है, जिसमें इसके डिज़ाइन और नाम की झलक मिलती है। हालाँकि, ब्रांड द्वारा आधिकारिक तौर पर डिवाइस के बारे में कोई डिटेल नहीं मिली है। टिप्सटर अभिषेक यादव ने अब डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत दोनों की जानकारी साझा की है।

 

Oppo A59 5G की स्पेसिफिकेशन शीट
टिपस्टर अभिषेक यादव के लीक हुई डिटेल में भारतीय बाजार के लिए डिज़ाइन किए गए Oppo A59 5G वेरिएंट की डिटेल के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें नॉच डिज़ाइन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। हुड के तहत, डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट द्वारा संचालित है और कलर ओएस 13.1 के साथ एंड्रॉयड 13 पर चलता है।

 


ओप्पो A59 5G में 13MP + 2MP लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की अफवाह है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का  कैमरा है। डिवाइस में 5000mAh की मजबूत बैटरी होने की उम्मीद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

 

Oppo A59 5G की कीमत (लीक) 
अभिषेक ने A59 5G के कॉन्फ़िगरेशन और कीमत का भी खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो A59 5G दो मेमोरी और स्टोरेज वेरिएंट में आएगा, जिसमें 4GB+128GB की कीमत ₹14,999 और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹16,999 है। डिवाइस की सटीक लॉन्च तिथि फिलहाल पता नहीं है। हालांकि ब्रांड ने पहले से ही डिवाइस को टीज़ करना शुरू कर दिया है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि लॉन्च साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में होगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।