Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़only recharge plan with free netflix subscription by airtel and is it worth - Tech news hindi

FREE Netflix वाला इकलौता रीचार्ज प्लान, अनलिमिटेड 5G का भी मिलता है फायदा

टेलिकॉम कंपनी एयरटेल की ओर से केवल एक प्रीपेड प्लान में FREE Netflix का फायदा सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है। इस प्लान में 3GB डेली डाटा मिलता है और यह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Dec 2023 05:28 AM
share Share

पिछले कुछ वक्त में भारत में OTT प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और लोग अपना फेवरेट कंटेंट देखने के लिए इनकी मदद ले रहे हैं। हालांकि देश में उपलब्ध OTT सेवाओं में से Netflix का सब्सक्रिप्शन लेना सबसे महंगा है। अच्छी बात यह है कि चुनिंदा रीचार्ज प्लान्स के साथ Free Netflix का फायदा मिल रहा है। टेलिकॉम ऑपरेटर एयरटेल के केवल एक प्लान में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। 

टेलिकॉम कंपनियां अपने कई प्लान्स में फ्री OTT का फायदा दे रही हैं लेकिन या तो इन प्लान्स की कीमत ज्यादा है या फिर इनमें मिलने वाले सब्सक्रिप्शंस की लिस्ट में Netflix शामिल नहीं है। जियो की ओर से Fre Netlfix वाले दो प्रीपेड प्लान लॉन्च करने के बाद एयरटेल ने भी कॉम्प्लिमेंटरी नेटफ्लिक्स वाला प्रीपेड प्लान पेश किया। इस प्लान के साथ करीब 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है और डेली डाटा का फायदा भी दिया जा रहा है। 

Free Netflix वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल के फ्री OTT प्लान में रोज 3GB डेली डाटा मिलता है और इसकी कीमत 1,499 रुपये है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिल जाता है। साथ ही यह प्लान रोज 100 SMS भी देता है। Netflix Basic सब्सक्रिप्शन के अलावा इसके साथ Apollo 24/7 Circle, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music का फायदा दिया जा रहा है। 

Netflix Basic सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को फोन, टैबलेट, कंप्यूटर और टीवी जैसे किसी 1 डिवाइस पर 720p क्वॉलिटी में वीडियो कंटेंट स्ट्रीम करने का विकल्प मिलता है। इस प्लान का सब्सक्रिप्शन अलग से लिया जाए तो 3 महीने के लिए करीब 600 रुपये का भुगतान करना होगा। डेली 3GB डाटा वाला प्लान चुनना इसके मुकाबले फायदे का सौदा है क्योंकि इसमें अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जा रहा है। 

Jio के Free Netflix वाले प्लान्स
रिलायंस जियो यूजर्स के पास Free Netflix वाले दो प्लान्स में से चुनने का विकल्प है और दोनों ही प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली डाटा ऑफर करते हैं। पहला 1,499 रुपये वाला प्लान ठीक एयरटेल प्लान जैसे बेनिफिट्स देता है। वहीं, इससे सस्ते 1099 रुपये वाले प्लान में 2GB डेली डाटा के साथ Netflix (Mobile) सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Apollo 24/7 Circle, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music के बजाय इनमें JioTV, JioCinema और JioCloud का ऐक्सेस दिया जा रहा है। ये प्लान भी अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख