OnePlus Smart TV पर सबसे बड़ा डिस्काउंट; पैड, स्मार्टवॉच और इयरबड्स भी सस्ते हुए; देखें पूरी लिस्ट
फेस्टिव सेल का दौर शुरू हो रहा है और इस मौके पर चाइनीज टेक कंपनी OnePlus की ओर से स्मार्ट टीवी, टैबलेट और वियरबेल्स पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी ने ढेरों ऑफर्स की घोषणा की है।
फेस्टिव सेल का दौर शुरू होने वाला है और चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने अपने ढेर सारे प्रोडक्ट्स पर एकसाथ डिस्काउंट्स और ऑफर्स की घोषणा कर दी है। कंपनी के टीवी मॉडल्स के अलावा टैबलेट और वियरेबल्स सस्ते में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है। आप वनप्लस स्मार्टवॉच से लेकर इयरबड्स तक बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। इन ऑफर्स का फायदा कंपनी वेबसाइट और स्टोर्स के अलावा लोकप्रिय ऑनलाइन वेबसाइट्स पर भी मिलेगा।
OnePlus ने अपने लेटेस्ट प्रीमियम टीवी OnePlus TV 65 Q2 Pro के साथ प्रीमियम Q-सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार किया है, जिसे भारतीय मार्केट में 2019 में लॉन्च किया गया था। इस टीवी में फ्लैगशिप लेवल 4K QLED डिस्प्ले दिया गया है और इंडस्ट्री-लीडिंग 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ वाइड कलर गॉमेट मिलता है। इस टीवी में पावरफुल 70W क्षमता वाले स्पीकर्स Dolby Atmos और Dynaudio सपोर्ट के साथ दिए गए हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ ग्राहकों को बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
OnePlus SmartTV मॉडल्स पर डिस्काउंट
- वनप्लस टीवी 55 U1S और 65 U1S खरीदने वाले ग्राहक फ्लिपकार्ट पर 10 पर्सेंट तक के बैंक डिस्काउंट का फायजा उठा सकते हैं और इसकी वैल्यू क्रम से 3000 रुपये और 4000 रुपये है।
- वनप्लस टीवी 43 Y1S प्रो, 50 Y1S प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को क्रम से 2000 रुपये और 2500 रुपये के बैंक डिस्काउंट मिलेगा।
- वनप्लस टीवी 55 Y1S प्रो खरीदने वाले ग्राहक 3000 रुपये के बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
- वनप्लस टीवी 65 Q2 प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इसके अलावा कंपनी वेबसाइट पर वनप्लस टीवी 65 Q2 प्रो खरीदने पर रेड केबल क्लब मेंबर्स को 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
- ग्राहक अन्य वनप्लस टीवी जैसे-32 Y1S Edge, 43 Y1S Edge, 32 Y1S, 43 Y1S और अन्य वनप्लस टीवी मॉडल्स पर भी खास ऑफर्स का फायदा मिल रहा है।
इयरबड्स और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट
- वनप्लस बड्स प्रो 2 खरीदने वाले ग्राहक 7 अक्टूबर से 1000 रुपये की बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। ग्राहक 3000 रुपये के टेंपरेरी प्राइस का भी फायदा उठा सकते हैं।
- वनप्लस बड्स Z2 खरीदने वाले ग्राहक 7 अक्टूबर से 500 रुपये के बैंक डिस्काउंट और 1000 रुपये के टेंपरेरी प्राइस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
- वनप्लस बुलेट वायरलेस Z2 ANC खरीदने वाले ग्राहक 200 रुपये के बैंक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं और 7 अक्टूबर से 300 रुपये का टेंपरेरी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- वनप्लस बुलेट वायरलेस Z2 खरीदने वाले ग्राहक 7 अक्टूबर से 150 रुपये के बैंक डिस्काउंट और 500 रुपये के टेंपरेरी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
- रेड केबल क्लब मेंबर्स को कंपनी वेबसाइट पर बड्स प्रो 2, बड्स ज़ेड2, नॉर्ड बड्स 2 और नॉर्ड बड्स 2R की खरीद पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 और नॉर्ड बड्स 2R खरीदने वाले ग्राहक 7 अक्टूबर से 200 रुपये के बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। नॉर्ड बड्स 2 और नॉर्ड बड्स 2R पर भी क्रम से 500 रुपये और 400 रुपये का टेंपरेरी डिस्काउंट मिल रहा है।
- साथ ही नॉर्ड वायर्ड इयरफ़ोन 7 अक्टूबर से 200 रुपये के टेंपरेरी डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकेंगे।
OnePlus Pad पर डिस्काउंट
- वनप्लस पैड गो प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 12 अक्टूबर के बाद 2,000 रुपये के बैंक डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। इसके अलावा, प्री-ऑर्डर बेनिफिट के तौर पर 1,399 रुपये का वनप्लस पैड गो फोलियो कवर भी फ्री मिलेगा।
- वनप्लस पैड खरीदने वाले ग्राहक 7 अक्टूबर से 3,000 रुपये की तत्काल बैंक छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा 2,500 रुपये का टेंपरेरी प्राइस डिस्काउंट भी मिलने वाला है।
OnePlus Nord Watch पर डिस्काउंट
- वनप्लस नॉर्ड वॉच खरीदने वाले ग्राहकों को 7 अक्टूबर से 1,000 रुपये का टेंपरेरी डिस्काउंट और 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा।
ICICI बैंक और OneCard ग्राहक वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, वनप्लस वेबसाइट और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर भी बैंक ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के साथ SBI ग्राहक अमेजन पर बैंक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा ICICI बैंक, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर छूट मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।