Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus is planning to discontinue OnePlus 8T OnePlus 9R and vanilla OnePlus 9 as soon as 9RT is launched check Details say Report - Tech news hindi

OnePlus लवर सावधान: बंद होने वाले हैं ये 3 फोन! कहीं आप खरीदने का प्लान तो नहीं कर रहे?

अगर आप वनप्लस स्मार्टफोन लवर है और कंपनी का कोई स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, कहीं आप ऐसा फोन ना खरीद लें जो कुछ समय में ही मार्केट से बाहर हो जाए। ऐसा हम...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 31 Dec 2021 11:43 AM
share Share

अगर आप वनप्लस स्मार्टफोन लवर है और कंपनी का कोई स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, कहीं आप ऐसा फोन ना खरीद लें जो कुछ समय में ही मार्केट से बाहर हो जाए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपने कुछ फोन को हमेशा के लिए बंद करने वाली है।

दरअसल, टिपस्टर योगेग बरार को एक डिस्ट्रीब्यूशन चैनल से जानकारी मिली है कि वनप्लस भारतीय बाजार में जल्द ही वनप्लस 9RT लॉन्च कर सकती है और उसके तुरंत बाद कंपनी अपने कुछ फोन बंद कर देगी। अगर आप वनप्लस फोन का प्लान कर रहे हैं, तो पहले पढ़िए ये रिपोर्ट...

जल्द बंद हो सकते हैं ये मॉडल!
OnePlus 9RT के भारत में लॉन्च होने के तुरंत बाद कंपनी OnePlus 9, OnePlus 9R और OnePlus 8T को बंद कर सकती है और ऐसा लगता है कि कंपनी इसके लिए पहले से ही तैयार है। टिपस्टर ने कहा कि वनप्लस के कुछ मौजूदा मॉडलों पर बड़ा डिस्काउंट मिलने के पीछे वनप्लस 9RT का आना एक बड़ा कारण हो सकता है।

ये भी पढ़ें- कम बजट में तगड़े फोन का सपना सच: आ रहा है Vivo V23e 5G, भारत में इतनी होगी कीमत

इतना मिल रहा है डिस्काउंट
- बता दें कि, वनप्लस 9 वर्तमान में डिस्काउंट कूपन और बैंक कार्ड को मिलाकर भारत में ₹36,999 में बिक रहा है। जबकि फोन की ओरिजनल कीमत ₹49,999 है। OnePlus 9R की कीमत ₹39,999 है और यह समान छूटों को जोड़ने के बाद सस्ती कीमत पर उपलब्ध है।

- हालांकि, कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, इसलिए इस बात पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता है। हालांकि, वनप्लस वास्तव में आने वाले महीनों में वनप्लस 9RT को लॉन्च करने की तैयारी कर सकता है।

जल्द लॉन्च करेगी वनप्लस 10 सीरीज
- अभी के लिए, वनप्लस चीन अगले महीने अपनी फ्लैगशिप वनप्लस 10 सीरीज को पेश करने की योजना बना रहा है। हाल ही में, फोन को जनवरी 2022 की शुरुआत में लॉन्च करने के लिए कहा गया था। विशेष रूप से, यह एक चीन लॉन्च होगा और हमें पिछले जनरेशन के मॉडलों पर बहुत सारे अपग्रेड देखने की उम्मीद है। प्रमुख अपग्रेड डिजाइन और इंटरनल के लिए होगा।

- सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस होगी, जिसमें एक यूनिक कैमरा मॉड्यूल होगा। इसे हाल ही में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने के लिए कहा गया था। फोन के आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलने की उम्मीद है।

टिपस्टर योगेग बरार का ट्वीट

— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) December 30, 2021

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें