Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 9 Pro and OnePlus 9 get massive price cuts on Amazon India check new rates - Tech news hindi

खुशखबरी! OnePlus 9 Pro और OnePlus 9 पर मिल रहा हैवी डिस्काउंट, मात्र 16,849 रुपये में खरीदें ₹52,999 वाला फोन

अमेज़न इंडिया समर सेल अभी पूरे जोरों पर है। इस सेल में Amazon ने OnePlus फ्लैगशिप की 9 सीरीज को बेहद ही सस्ता कर दिया है, जिससे इनकी कीमतें बहुत ही कम हो गई हैं, यानी की फोन अब बजट रेंज में मिल रहें:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 May 2022 10:46 AM
share Share
Follow Us on

अमेज़न इंडिया समर सेल (Amazon India Sumer Sale) अभी पूरे जोरों पर है। इस सेल में  iPhone से लेकर OnePlus तक कई सारे ब्रांडेड स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, Amazon ने OnePlus फ्लैगशिप की पिछली सीरीज को बेहद ही सस्ता कर दिया है, जिससे इनकी कीमतें अब बहुत ही कम हो गई हैं, यानी की फ्लैगशिप कीमत वाला फोन बजट रेंज में मिल रहा है। तो आइए जानते हैं इन आकर्षक डील्स के बारे में।

 

OnePlus 9 Pro पर छूट 
वनप्लस 9 प्रो, स्नैपड्रैगन 888 क्लैड स्मार्टफोन जिसका MRP ₹69,999 है, वो अमेजन की सेल में 17,000 की छूट के बाद 52,999 रुपये का मिल रहा है। इसके साथ अगर आप किसी पुराने फोन को एक्सचेंज कर इसे लेते हैं तो आपको 18,150 रुपये तक की और छूट मिल जाएगी। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इन सब ऑफर्स को अवेल कर लेते हैं तो आप 9 Pro को मात्र 16,849 रुपये में खरीद सकते हैं। यह ऑफर अमेज़न समर सेल के अंत तक या स्टॉक खत्म होने तक वैध है।

 

OnePlus 9 5G पर इतने रुपये का डिस्काउंट 
OnePlus 9 5G की बात करें तो ₹49,999 के एमआरपी वाला ये फोन आपको अमेजन की समर सेल में 35,999 रुपये का मिल रहा है। यानी की आपको पूरे 14,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं अगर आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा पाते है तो आपको 17,150 रुपये तक का अत्तिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें