Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 9 5g smartphone price slashed in india by rs 12000 check details - Tech news hindi

पूरे 12,000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus का ये पॉपुलर 5G फोन, नया मॉडल आते ही गिरे दाम

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के लॉन्च होने के बाद, कंपनी ने अपने पुराने फोन OnePlus 9 की कीमत में कटौती कर दी है। फोन अब 12500 रुपये तक सस्ता मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 April 2023 12:16 PM
share Share

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के लॉन्च होने के बाद, कंपनी ने अपने पुराने फोन OnePlus 9 की कीमत में कटौती कर दी है। वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव एक प्रोमेशनल ऑफर के अनुसार, हाई-एंड 5G स्मार्टफोन OnePlus 9 5G पूरे 24 फीसदी तक सस्ता मिल रहा है। अगर आप भी नया वनप्लस फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो डील आपके हजारों रुपये बचा सकती है। बता दें कि वनप्लस 9 5G अपने स्टाइलिश लुक, दमदार कैमरा और तगड़े डिस्प्ले और चार्जिंग स्पीड के लिए पॉपुलर है। डिस्काउंट के बाद, कितना सक्ता मिल रहा ये फोन, चलिए डिटेल में बताते हैं...

एमआरपी से पूरे ₹12000 सस्ता मिल रहा फोन
यहां हम आपको फोन के बेस वेरिएंट पर मिल रहें ऑफर के बारे में बता रहे हैं, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, OnePlus 9 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की एमआरपी 49,999 रुपये है लेकिन फोन पूरे 24 फीसदी छूट के साथ मात्र 37,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है, यानी पूरे 12,000 रुपये का डिस्काउंट। 

इतना ही डिस्काउंट फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट (एमआरपी 54,999 रुपये) पर मिल रहा है, जो 42,999 रुपये में खरीदने के  लिए उपलब्ध है।

₹500 की अतिरिक्त छूट और 6 महीने स्पॉटिफाई फ्री
इसके अलावा, मोबिक्विक वॉलेट से भुगतान करने पर ग्राहक अतिरिक्त 500 रुपये बचा सकते हैं, जिससे कुल छूट 12,500 रुपये हो जाती है। दोनों ऑफर का पूरा लाभ मिल जाए, तो 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 37,499 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 42,499 रुपये रह जाती है। इतना ही नहीं, वनप्लस 9 5G खरीदने वाले ग्राहकों को वनप्लस की ओर से छह महीने की फ्री स्पॉटिफाई एक्सेस भी मिलेगी।

OnePlus 9 5G की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 9 में  6.55-इंच फुल एचडी प्लस (2400x1080 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और अल्ट्रा एचडी (4K) रेजॉल्यूशन के साथ आता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। OnePlus 9 के ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में EIS सपोर्ट के साथ 48-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सेल का मोनोक्रोम कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में EIS सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सेल का लेंस है। डिवाइस 65W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच बैटरी पैक करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें