Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 9 5g available with up to discount of rupees 15800 - Tech news hindi

दोबारा नहीं आएगा OnePlus का तगड़ा ऑफर, 5G फोन पर मिल रहा 15,800 रुपये का डिस्काउंट

वनप्लस 9 5G स्मार्टफोन 15,800 रुपये तक की छूट के साथ आपका हो सकता है। यह ऑफर कंपनी की वेबसाइट पर लाइव है। फोन में कंपनी 48MP+50MP कैमरा के साथ पावरफुल प्रोसेसर और डिस्प्ले दे रही है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 May 2022 02:52 PM
share Share

वनप्लस का 5G स्मार्टफोन OnePlus 9 5G शानदार डिस्काउंट और ऑफर के साथ आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन के बेस वेरिएंट पर 12 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर कंपनी की वेबसाइट पर लाइव है। वनप्लस 9 5G को कंपनी ने 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था, लेकिन अब आप इसे 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप CITI बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 10 पर्सेंट (3799 रुपये) का और डिस्काउंट भी मिलेगा। ऐसे में इन दोनों ऑफर के साथ आपको यह फोन करीब 15,800 रुपये सस्ता पडे़गा।  

वनप्लस 9 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। 

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 65T वॉर्प चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्ऱॉयड 11 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें