Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 9 5g available with attractive offer - Tech news hindi

12 हजार रुपये सस्ते में मिल रहा OnePlus का 5G फोन, 2 हजार रुपये का कैशबैक भी

5G स्मार्टफोन वनप्लस 9 को आप कंपनी की वेबसाइट से बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन की कीमत MRP से काफी कम हो गई है। यह फोन शानदार कैमरा सेटअप और डिस्प्ले के साथ आता है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Dec 2022 12:40 PM
share Share

वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जबर्दस्त ऑफर लाइव है। इस ऑफर के तहत आप तगड़े फीचर्स वाले OnePlus 9 5G स्मार्टफोन को MRP से काफी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनी की साइट पर इस फोन का MRP 54,999 रुपये है, लेकिन इसे आप ऑफर में 21 पर्सेंट के डिस्काउंट के बाद 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं। खास बात है कि अगर आप MobiKwik Wallet से पेमेंट करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा। इस कैशबैक के लिए आपको MBK2000 कोड का इस्तेमाल करना होगा। 

वनप्लस 9 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी मिलेगा। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। 

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको अड्रीनो 660 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 888 मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। 

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 65T वॉर्प चार्ज को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है। बताते चलें कि कंपनी का यह फोन विंटर मिस्ट, आर्क्टिक स्काइ और ऐस्ट्रल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।  

(Photo: NextPit)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें