Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 10 pro will come with 80 watt fast charging support - Tech news hindi

OnePlus के इस नए स्मार्टफोन में 80 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग, अगले महीने लॉन्च

वनप्लस चीन में अगले महीने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। भारत समेत दुनिया के बाकी देशों में कंपनी इसे कब लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई...

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Dec 2021 05:18 PM
share Share

वनप्लस चीन में अगले महीने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। भारत समेत दुनिया के बाकी देशों में कंपनी इसे कब लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच माय स्मार्ट प्राइस ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा है। 

3C के अनुसार कंपनी के इस फोन का मॉडल नंबर NE2210 है और यह 80 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। चार्जिंग स्पीड के मामले में यह फोन पिछले वेरियंट से काफी तेज है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 50 वॉट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी ऑफर कर सकती है। वायरलेस चार्जिंग के लिए फोन के साथ अलग से चार्जिंग डॉक दिया जा सकता है। 

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा। वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट देने वाली है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। फोन में मिलने वाला टेलिफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें