Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़new vivo t2 pro 5g smartphone set for launched in india on 22 september - Tech news hindi

धूम मचाने आ रहा 64MP कैमरे वाला Vivo T2 Pro 5G, कंपनी ने बताई लॉन्च डेट

Vivo का नया स्मार्टफोन Vivo T2 Pro 5G भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने बताया कि भारत में इस फोन को 22 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कितनी होगी कीमत, जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Sep 2023 06:32 AM
share Share

नया फोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Vivo का नया स्मार्टफोन Vivo T2 Pro 5G भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया कि भारत में इस फोन को 22 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। कंपनी इस फोन को गोल्ड कलर वेरिएंट में टीज कर चुकी है। कहा जा रहा है कि फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। कितनी होगी कीमत और क्या है वीवो के अपकमिंग फोन में खास, चलिए जानते हैं..

Vivo T2 Pro 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन
वीवो के अपकमिंग फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1200 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस होगा और 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा भी मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा और 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। फोन सिर्फ 7.4 एमएम पतला होगा।

कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इसे गोल्ड कलर में टीज किया था

इतनी हो सकती है Vivo T2 Pro 5G की कीमत
91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि Vivo T2 Pro की कीमत भारत में हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z7 Pro के समान हो सकती है। बता दें कि iQOO Z7 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है जबकि इसके  8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।  

पिछले मॉडल Vivo T1 Pro 5G में क्या खास
अपकमिंग Vivo T2 Pro 5G को पिछले साल आए Vivo T1 Pro 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। बता दें कि Vivo T1 Pro 5G मई 2022 में एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड फनटच ओएस 12 के साथ आया था। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.44-इंच फुल एचडी प्लस (1080x2404 पिक्सेल) AMOLED डिस्प्ले है। फोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में 16-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख