Moto फैन्स के लिए खुशखबरी: ₹3000 कम हुई 8GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरे वाले फोन की कीमत Motorola Moto Edge 40 received a price cut of 3000 rupees here is how much smartphone cost now - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Moto Edge 40 received a price cut of 3000 rupees here is how much smartphone cost now - Tech news hindi

Moto फैन्स के लिए खुशखबरी: ₹3000 कम हुई 8GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरे वाले फोन की कीमत

Motorola ने अब कंपनी ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto Edge 40 की कीमत में कटौती की है। मोटो ने इस फोन की कीमत को अब काफी कम कर दिया है, जिसको जानकर मोटोरोला के यूजर्स खुश हो जाएंगे। 

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 Jan 2024 04:19 PM
share Share
Follow Us on
Moto फैन्स के लिए खुशखबरी: ₹3000 कम हुई 8GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरे वाले फोन की कीमत

Moto Edge 40 Price Cut in India: Motorola ने हाल ही में भारत में अपने बजट स्मार्टफोन Moto G54 की कीमत में कटौती की है। अब इसके बाद कंपनी ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto Edge 40 की कीमत में कटौती की है। इस प्रीमियम स्मार्टफोन में यूजर्स को अल्ट्रा-थिन मेटल फ्रेम और कर्व्ड वेगन लेदर मैट बैक है। मोटो ने इस फोन की कीमत को अब काफी कम कर दिया है, जिसको जानकर मोटोरोला के यूजर्स खुश हो जाएंगे। 

 

Moto Edge 40 की कीमत में हुई बड़ी कटौती, जानिए नई कीमत
पिछले साल मई में लॉन्च हुआ मोटो एज 40 स्मार्टफोन 29,999 रुपये की कीमत के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत में अब 3,000 रुपये की कटौती देखी गई है। कीमत में गिरावट के बाद मोटो एज 40 को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन- विवा मैजेंटा, एक्लिप्स ब्लैक, नेबुला ग्रीन और लूनर ब्लू में खरीदा जा सकता है। कंपनी IDFC और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है।

 

 

Moto Edge 40 स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 1080x2400 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.55-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले है। इस फ़ोन में पावर देने वाला मजबूत ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 चिपसेट है, जिसे 8GB रैम और 256GB की क्षमता वाले इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह डुअल सिम कार्ड  को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला एज 40 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.4 अपर्चर वाला 50MP प्राइमरी सेंसर है, साथ में f/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश वाला 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए, f/2.4 अपर्चर वाला 32MP का फ्रंट कैमरा केंद्र स्तर पर है। डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर के साथ ऑडियो अनुभव को बढ़ाया जाता है। स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग है, जो इसे पानी और धूल से प्रतिरोधी बनाती है। हुड के नीचे इस फोन 4600mAh की बैटरी है। मोटोरोला एज 40 फोन 68W टर्बोफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।