गदर काट रहा Motorola: अब सस्ता किया 50MP कैमरा और 12GB रैम वाला फोन, नई कीमत देख नाच उठेंगे आप Moto G84 received price cut of 1000 rupees in India check how much this smartphone cost now - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Moto G84 received price cut of 1000 rupees in India check how much this smartphone cost now - Tech news hindi

गदर काट रहा Motorola: अब सस्ता किया 50MP कैमरा और 12GB रैम वाला फोन, नई कीमत देख नाच उठेंगे आप

Moto G84 Price Cut: स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला एक के बाद एक फोन की कीमत में कटौती कर रही है। अब कंपनी ने अपने किफायती स्मार्टफोन के प्राइस को कम कर दिया है। जानें Moto G84 फोन की नई कीमत:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on
गदर काट रहा Motorola: अब सस्ता किया 50MP कैमरा और 12GB रैम वाला फोन, नई कीमत देख नाच उठेंगे आप

Moto G84 Price Cut: स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला (Motorola) एक के बाद एक फोन की कीमत में कटौती कर रही है। अब कंपनी ने अपने 256GB स्टोरेज वाले पावरफुल किफायती स्मार्टफोन के प्राइस को कम कर दिया है। मोटोरोला ने कंपनी ने अब अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G84 की कीमत को घटा दिया है। मिड-रेंज मोटोरोला स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है लेकिन अब एंड्रॉयड 14 अपडेट भी मिल गया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम चिपसेट के साथ आता है और इसमें 5000mAh की बैटरी है।

 

Moto G84 की नई कीमत
मोटोरोला ने पिछले साल सितंबर में Moto G84 स्मार्टफोन को 19,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की कीमत में अब 1,000 रुपये की कटौती हुई है और ग्राहक अब स्मार्टफोन को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Moto G84 तीन रंग ऑप्शन में आता है - ब्लू मार्शमैलो, मिडनाइट ब्लू और वीवा मैजेंटा। इसके साथ ही कंपनी बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड से फोन को खरीदने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है।

 

 

Moto G84 में मिलेंगे ये खास स्पेसिफिकेशन
Moto G84 में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.55-इंच FHD+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन का pOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। मिड-रेंज मोटोरोला स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

डुअल सिम मोटो G84 कंपनी के अपने My UX के साथ एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें 50MP मुख्य सेंसर और 8MP सेकेंडरी कैमरा है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। Moto G84 IP54 रेटिंग के साथ आता है जो इसे पानी से बचाने में मदद करता है। फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000एमएएच की बैटरी है।

 

Moto ने अभी तक कम की इन स्मार्टफोन्स की कीमत

मोटो ने हाल ही में Moto G54 5G स्मार्टफोन की कीमत को 3000 रुपये कम किया है। वहीं Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra की कीमत क्रमश 10,000 रुपये और 20,000 तक घटा दी गई है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।