Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़metal smartwatch worth 20000 rupees with 8 days battery life in just 1499 rupees - Tech news hindi

₹20,000 वाली कॉलिंग Smartwath केवल ₹1499 में, पूरे 8 दिनों तक चलती है बैटरी

अमेजन पर 'डील ऑफ द डे' के चलते 20 हजार रुपये के करीब कीमत वाली स्मार्टवॉच केवल 1,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह खास ऑफर Fire-Boltt Armour स्मार्टवॉच पर दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Dec 2023 11:44 AM
share Share

कम कीमत पर प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदने का अच्छा मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से दिया जा रहा है। दरअसल, प्लेटफॉर्म की ओर से Fire-Boltt की अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टवॉच पर 'डील ऑफ द डे' का फायदा दिया जा रहा है। इस स्मार्टवॉच पर ओरिजनल कीमत के मुकाबले 90 पर्सेंट से ज्यादा की छूट मिल रही है। 

Fire-Boltt Armour मेटल स्मार्टवॉच पर बड़ी छूट का फायदा दिया जा रहा है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है और 8 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। इस स्मार्टवॉच में मल्टी-स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट भी मिलता है, जिसके साथ यह अपने आप ऐक्टिविटी ट्रैकिंग कर सकती है। आइए इसके अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं। 

डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें Fire-Boltt Armour वॉच
Fire-Boltt Armour का ओरिजनल प्राइस कंपनी वेबसाइट और अमेजन पर 19,999 रुपये दिखाया गया है लेकिन इसे 'डील ऑफ द डे' के चलते ग्राहक 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं और इसपर 93 पर्सेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस वॉच पर 1,400 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है। 

ऐसे हैं Fire-Boltt Armour स्मार्टवॉच के फीचर्स
फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच में फुल मेटल केस के साथ स्क्रैच रेसिस्टेंस डिजाइन दिया गया है और रोटेटिंग क्राउन मिलता है। इस स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का गोल डायल दिया गया है और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसका डिस्प्ले 600nits की पीक ब्राइटनेस और HD रेजॉल्यूशन ऑफर करता है।

वॉच की 600mAh बैटरी के साथ 8 दिनों की बैटरी लाइफ और 25 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिल जाता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के अलावा ढेरों स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट दिया जा रहा है। वॉच सिल्वर ग्रीन, ब्लैक, केमो ब्लैक, गोल्ड ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीदी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख