काम की बात: देखें Aadhaar-Voter ID लिंक करने के 3 सबसे सरल तरीके, SMS से भी हो जाएगा काम link your Aadhaar card to voter ID card via website SMS or via booth level officer check step by step process - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़link your Aadhaar card to voter ID card via website SMS or via booth level officer check step by step process - Tech news hindi

काम की बात: देखें Aadhaar-Voter ID लिंक करने के 3 सबसे सरल तरीके, SMS से भी हो जाएगा काम

केंद्रीय मंत्रालय ने एक चुनावी सुधार बिल को मंजूरी दे दी है जो आपके आधार कार्ड और वोटर आईडी को लिंक कर देगा। आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा वेब, SMS, मोबाइल फोन या अपने क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारियों के...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Dec 2021 12:19 PM
share Share
Follow Us on
काम की बात: देखें Aadhaar-Voter ID लिंक करने के 3 सबसे सरल तरीके,  SMS से भी हो जाएगा काम

केंद्रीय मंत्रालय ने एक चुनावी सुधार बिल को मंजूरी दे दी है जो आपके आधार कार्ड और वोटर आईडी को लिंक कर देगा। आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा वेब, SMS, मोबाइल फोन या अपने क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारियों के पास जाकर आधार कार्ड को अपने वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने में सक्षम होंगे। अगर घर बैठे भी ये काम कर सकते हैं, और ऐसा करना बेहद आसान है। यहां हम आपकी सुविधा के लिए आपको तीन सबसे सरल तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करा सकेंगे। नीचे देखें तीन सबसे सरल तरीके...

1. वेबसाइट के माध्यम से आधार और वोटर आईडी को जोड़ने का तरीका:

स्टेप 1: इसके लिए आधिकारिक पोर्टल वोटरपोर्टल.eci.gov.in पर जाएं

स्टेप 2: मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और वोटर आईडी नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें
 
स्टेप 3: अपना राज्य, जिला और व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम दर्ज करें

स्टेप 4: स्क्रीन पर दिखाए गए 'फीड आधार नंबर' ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 5: अपने आधार कार्ड, आधार नंबर, वोटर आईडी नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस में नाम जोड़ें

स्टेप 6: 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद, दोनों आईडी को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

2. SMS के जरिए ऐसे लिंक करने आधार और वोटर आईडी

स्टेप 1: अपने फोन पर मैसेज ऐप खोलें

स्टेप 2: इस फॉर्मेट में एक मैसेज टाइप करें- <Voter ID number> <Aadhaar number>।

स्टेप 3: 166 या 51969 नंबर पर एसएमएस भेजें और आधार और वोटर आईडी को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

3. बूथ-लेवल ऑफिसर के माध्यम से ऐसे लिंक करें आधाक और वोटर आईडी

यदि आप वेबसाइट या एसएमएस के माध्यम से अपने आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक नहीं कर पा रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: अपने नजदीकी बूथ लेवल ऑफिस से संपर्क करें और लिंकिंग के लिए एप्लिकेशन प्राप्त करें।

स्टेप 2: एप्लिकेशन फॉर्म भरें और बूथ लेवल ऑफिसर के पास जमा करें।

स्टेप 3: डिटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा और फिर बूथ ऑफिसर अतिरिक्त वेरिफिकेशन के लिए आपके स्थान पर आएगा।

स्टेप 4: एक बार वेरिफिकेशन प्रोसेर पूरी हो जाने के बाद, आधार और वोटर आईडी कार्ड को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।