Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़krafton received approval for bgmi from indian government to continue its operations in the country - Tech news hindi

खुशखबरी, भारत में फिर धूम मचाएगा BGMI, ट्रायल के बाद सरकार ने दी मंजूरी

भारतीय के लिए खुशखबरी, 3 महीने के ऑडिट के बाद अब BGMI पूरे दमखम से भारत में वापसी करने वाला है। मनीकंट्रोल को बताया कि क्राफ्टन को देश में BGMI का ऑपरेशन जारी रखने के लिए सरकार से अप्रूवल मिल गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Sep 2023 12:22 PM
share Share

भारतीय गेमर्स के लिए खुशखबरी है, तीन महीने के ऑडिट के बाद अब BGMI गेम पूरे दमखम से भारत में वापसी करने वाला है। मामले से परिचित सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि क्राफ्टन को देश में BGMI का ऑपरेशन जारी रखने के लिए भारत सरकार से फुल अप्रूवल मिल गया है। यह डेवलपमेंट बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया द्वारा तीन महीने का कठोर ऑडिट पूरा करने के बाद आया है और उस दौरान, गेम को किसी भी फीचर के लिए सरकार द्वारा कोई आलोचना नहीं मिली।

हर तीन में महीने में सरकार करेगी मूल्यांकन
यह बीजीएमआई और इसके फैन्स के लिए अच्छी खबर है हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सरकार ने इसके लिए एक सख्त मॉनिटरिंग प्लान की रूपरेखा भी तैयार की है। बीजीएमआई सभी नियमों का ठीक से पालन कर रहा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा हर तीन महीने में इसका मूल्यांकन किया जाएगा। ये मूल्यांकन गेम के ऑपरेशन के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे। यह ध्यान देने वाली बात है कि BGMI के प्रतिद्वंद्वी - Garena Free Fire - को भी लगभग डेढ़ साल तक बैन रहने के बाद भारत में लौटने की मंजूरी मिल गई है। इन गेम्स के फैन्स संभवतः इस बात से खुश होंगे कि ये दोनों गेम्स अब भारत में उपलब्ध हैं और लंबे समय तक यहां रहेंगे।

10 महीने बाद मिली थी ट्रायल की मंजूरी
बता दें कि, BGMI की दोबारा मंजूरी पाने की यात्रा तब शुरू हुई जब उसे मई 2023 में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) से तीन महीने का ट्रायल बेस मिला। यह मंजूरी गेम को Google Play Store से निलंबित किए जाने के लगभग दस महीने बाद मिली और ऐप्पल ऐप स्टोर सरकार के निर्देश का पालन कर रहा है।

ऐसे मिली दोबारा वापसी की मंजूरी
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सर्वर लोकेशन और डेटा सिक्योरिटी से संबंधित मुद्दों के बीजीएमआई के सफल समाधान का हवाला देते हुए ट्रायल अप्रूवल पर प्रकाश डाला। उन्होंने पहले इस बात पर जोर दिया था कि सरकार अंतिम निर्णय लेने से पहले तीन महीने के ट्रायल पीरियड के दौरान यूजर्स के नुकसान और लत समेत अन्य कारणों की बारीकी से निगरानी करेगी। पिछले साल उनके बैन से पहले, बीजीएमआई और फ्री फायर भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एंड्रॉइड ऐप्स में से एक थे। रिपोर्ट के अनुसार, मई 2023 में अपने रीलॉन्च के बाद से, BGMI ने भारत में Google Play Store पर राजस्व के मामले में लीडिंग एंड्रॉइड ऐप के रूप में अपनी स्थिति फिर से हासिल कर ली।

BGMI के नए वर्जन में कई खास फीचर
BGMI का नया वर्जन पिछले वर्जन से थोड़ा अलग है, जिसे भारत में लगभग एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। अब इसमें वयस्कों और नाबालिगों के लिए लिमिटेड प्लेटाइम है। 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए प्लेटाइम तीन घंटे है और बाकी खिलाड़ी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को रोजाना छह घंटे तक खेल सकते हैं। इसके अलावा, गेम में पैरेंटल वेरिफिकेशन और नाबालिगों के लिए डेली स्पेंड लिमिट भी है।

अगला लेख