नहीं है Passport में लगी Photo पसंद? तो ऐसे आसानी से बदलें फोटो, जानिए तरीका
विदेश जाने के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट पासपोर्ट (Passport) होता है। अगर आपको भी अपनी पासपोर्ट में लगी फोटो पसंद नहीं तो आप इसे घर बैठे बिना कहीं जाए ऑनलाइन बदल सकते हैं, जानिए क्या है तरीका:

विदेश जाने के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट पासपोर्ट (Passport) होता है। अब पहचान के तौर पर भी कई जगह पासपोर्ट को ही देखा जाता है। पासपोर्ट बनवाते समय भी ज्यादातर लोगों के साथ वैसा ही होता है जैसा आधार कार्ड कार्ड बनवाते समय होता है की लोगों की फोटो मन मुताबिक नहीं आती। इसी वजह से बहुत सारे लोग पासपोर्ट में भी अपनी फोटो बदलना चाहते हैं। अगर आपको भी अपनी पासपोर्ट में लगी फोटो पसंद नहीं तो आप इसे घर बैठे बिना कहीं जाए ऑनलाइन बदल सकते हैं:
Passport में फोटो बदलने का ऑनलाइन तरीका
Step 1: इसके लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र से फॉर्म 2 प्राप्त करें या इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है।
Step 2: ऑनलाइन फॉर्म भरने पर क्लिक करें। एडमिनिस्ट्रेशन सेक्शन एरिया से 'Reissue of passport’ पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
Step 3: ‘Change in Existing Personal’ को सेलेक्ट करें।
ये भी पढ़ें;- 5G को लेकर Airtel के CEO ने खोला राज़, बताया आपका पुराना सिम कार्ड 5G फोन में चलेगा या नहीं?
Step 4: अब पास के पासपोर्ट कार्यालय में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म और भुगतान का जमा करें।
Step 5: आवश्यक अन्य दस्तावेज विशेषज्ञ का एक पत्र होगा जिसे उम्मीदवार द्वारा चिह्नित किया गया है।
Step 6: इसके बाद नया पासपोर्ट आपके पास बदले हुए फोटो के साथ आ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।