JioFiber vs Jio AirFiber: आपके लिए दोनों में से कौन बेहतर? आइए समझें
रिलायंस जियो की ओर से JioFiber और Jio AirFiber दोनों सेवाएं एक जैसे फायदों के साथ ऑफर की जा रही हैं। कई यूजर्स के लिए समझना मुश्किल है कि उन्हें इन दोनों में से किसका कनेक्शन लेना चाहिए।
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने बीते दिनों अपनी नई इंटरनेट सेवा Jio AirFiber लॉन्च कर दी है। यह कंपनी की 5G फिक्स्ड वायरलेस ऐक्सेस (FWA) सेवा है, जिसके साथ बिना किसी ब्रॉडबैंड केबल के हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा दिया जाता है। इसके अलावा कंपनी केबल आधारित Jio Fiber सेवा पहले ही ऑफर कर रही है, आइए समझते हैं कि आपके लिए दोनों में से किसका कनेक्शन लेना बेहतर होगा।
Jio AirFiber सेवा कंपनी के 5G नेटवर्क पर आधारित है और इसका फायदा अभी केवल देश के 8 शहरों में दिया जा रहा है। अगले कुछ महीनों में इसे ज्यादा शहरों तक पहुंचाया जाएगा। इसका मकसद उन क्षेत्रों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना है, जहां कंपनी का ब्रॉडबैंड केबल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। यह ट्रेडिशन ब्रॉडबैंड सेवाओं से अलग है और केबल नेटवर्क इस्तेमाल नहीं करता।
यह भी पढ़ें: Free में WiFi लगा रहा है रिलायंस जियो, धमाकेदार ऑफर के साथ मिल रहा तगड़ा फायदा
दोनों सेवाओं में क्या है अंतर?
Jio AirFiber और Jio Fiber दोनों ही सेवाओं का मकसद यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा देना है लेकिन इसके लिए दोनों अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करती हैं। Fiber के लिए केबल घर तक लाना पड़ता है, जो नजदीकी पोल से कंपनी के नेटवर्क से जुड़ा होता है। वहीं, AirFiber में एक आउटडोर और इनडोर यूनिट इंस्टॉल किया जाता है लेकिन केबल की जरूरत नहीं पड़ती।
दोनों ही सेवाओं में राउटर और डिवाइस की लोकेशन फिक्स्ड रहती है, यानी आप इसे अपने साथ लेकर सफर नहीं कर सकते या फिर इनकी लोकेशन नहीं बदल सकते। साफ है कि आपको पहले से तय करना होता कि कहां WiFi लगवाना है और कहां हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा चाहिए।
कौन सा कनेक्शन लेना चाहिए?
अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, जहां Jio Fiber केबल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है तब आप नई सेवा Jio AirFiber का इंतजार कर सकते हैं और इसका कनेक्शन ले सकते हैं। Jio Fiber के प्लान्स नई सेवा के मुकाबले सस्ते हैं और यह कहीं से भी AirFiber सेवा से कमतर नहीं है। इंटरनेट स्पीड में बदलाव के लिए आप जरूरत के हिसाब से कभी भी प्लान्स में बदलाव कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।