वाह! केवल 399 रुपये में Jio के Wifi का मजा, अनलिमिटेड डाटा और धाकड़ स्पीड
अगर आपको अनलिमिटेड डाटा के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा चाहिए तो JioFiber WiFi सेवा का फायदा लिया जा सकता है। कंपनी फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर कर रही है और इसके प्लान केवल 399 रुपये प्रतिमाह से शुरू हैं।
डेली डाटा के झंझट से छुट्टी चाहिए और अनलिमिटेड डाटा के साथ जबरदस्त इंटरनेट स्पीड चाहिए तो JioFiber सेवा की मदद ली जा सकती है। आप घर या ऑफिस में फ्री WiFi लगवा सकते हैं और इसके प्लान्स केवल 399 रुपये प्रतिमाह से शुरू हैं। आइए जानते हैं कि कैसे फ्री इंस्टॉलेशन और जबरदस्त इंटरनेट स्पीड का फायदा आपको मिलेगा।
JioFiber एक केबल आधारित इंटरनेट सेवा है, जिसमें कंपनी का ब्रॉडबैंड नेटवर्क आपके घर या दफ्तर तक पहुंचाकर आपको WiFi सेवा दी जाती है। खास बात यह है कि अगर आप जियोफाइबर की पोस्टपेड सेवा का चुनाव करते हैं तो कंपनी किसी तरह की इंस्टॉलेशन फीस नहीं लेगी। फ्री में यह नेटवर्क केबल और जरूरी उपकरण आपके घर में लग जाएंगे।
फ्री में ऐसे होगा JioFiber इंस्टॉलेशन
अगर आप JioFiber का फ्री इंस्टॉलेशन चाहते हैं तो आपको इसकी पोस्टपेड सेवा का फायदा लेना होगा और 6 महीने के लिए एकसाथ रीचार्ज करना होगा। प्रीपेड यूजर्स से इंस्टॉलेशन के वक्त 1500 रुपये लिए जाते हैं, जो इसके केबल और WiFi उपकरण पर आने वाले खर्च की सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने को कहा जाता है। 6 महीने का रीचार्ज एकसाथ करें तो पोस्टपेड प्लान के साथ कोई इंस्टॉलेशन फीस नहीं देनी होगी।
प्लान केवल 399 रुपये प्रतिमाह से शुरू
कंपनी की ब्रॉडबैंड सेवा का सब्सक्रिप्शन मंथली प्लान्स के साथ मिलता है और इसके लिए हर महीने भुगतान करना पड़ता है। 30Mbps से 1Gbps तक की स्पीड वाले प्लान्स के लिए अलग-अलग रकम का भुगतान करना पड़ता है और कई प्लान्स फ्री OTT बेनिफिट्स भी ऑफर करते हैं। 30Mbps वाला सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का है और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डाटा ऑफर करता है।
ध्यान रहे, ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत में GST शामिल नहीं होता और आपको 18 पर्सेंट GST का भुगतान भी करना पड़ता है। उदाहरण के लिए, इस तरह 399 रुपये वाले प्लान के लिए हर महीने करीब 471 रुपये खर्च करने होते हैं। आप WiFi का डाटा एकसाथ ढेरों डिवाइसेज में इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।