Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़comparison of Jio Airtel Vi plans of below 200 rupee get 42GB data free calling and other benefits

Jio, Airtel और Vi के 200 रुपये से कम के धांसू प्लान, 42GB डेटा और फ्री कॉलिंग

Jio, Airtel और Vi (Vodafone-Idea) में अपने प्रीपेड प्लान्स को लेकर कड़ी टक्कर रहती है। इन तीनों कंपनियों के पास लगभग एक जैसे बेनिफिट वाले रिचार्ज प्लान हैं। अगर आप प्रीपेड यूजर हैं और आप कम कीमत में...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Fri, 16 April 2021 08:40 AM
share Share
Follow Us on

Jio, Airtel और Vi (Vodafone-Idea) में अपने प्रीपेड प्लान्स को लेकर कड़ी टक्कर रहती है। इन तीनों कंपनियों के पास लगभग एक जैसे बेनिफिट वाले रिचार्ज प्लान हैं। अगर आप प्रीपेड यूजर हैं और आप कम कीमत में एक शानदार प्लान खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। यहां पर हम आपको Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) के 199 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई दूसरे फायदे मिल रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इन तीनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान में किस का प्लान है खास और क्या है इनमे अंतर:

 

Jio 199 रुपये प्लान
अगर आप जियो के ग्राहक हैं और कम कीमत में अच्छा प्लान खरीदना चाहते हैं तो 199 रुपये वाला ये प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। बता दें कि जियो के इस प्लान के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा दिया जाता है। यानि 28 दिन तक कुल 42GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100SMS की सुविधा भी दिए जाते हैं। अगर आप ये प्लान खरीदते हैं तो आपको JioTv, JoCinema और JioNews ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 

 

Airtel का 199 रुपये वाला प्लान
अब बात करें एयरटेल 199 रुपये वाले प्लान की तो इसके साथ आपको 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 199 रुपए वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी जाते हैं। यानी की इस प्लान के साथ आपको कुल 24GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान के साथ आपको अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, फ्री विंक म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स और एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

 

Vi का 199 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में आपको 24 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। आपको इस प्लान के तहत डेली 1GB डेटा मिलेगा। यानी की इस प्लान के साथ आपको कुल 24GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है। इस प्लान में यूजर्स को Vi मूवीज एंड TV बेसिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 

Jio, Airtel और Vi के प्लान में ये है अंतर और कौनसा है बेस्ट 
200 रुपये से कम की कीमत में तीनों कंपनियों के प्लान बेस्ट सुविधाएं दे रहे हैं। लेकिन अगर हम अच्छे प्लान की बात करें तो जियो का प्लान एयरटेल और Vi से ज्यादा बेस्ट है क्योकि इस प्लान के साथ यूजर्स को ज्यादा डेटा और वैलिडिटी मिल रही है। जियो के 199 रुपये वाले प्लान के साथ आपको एयरटेल और वोडाफोन के मुकाबले लगभग डबल डेटा मिल रहा है। वहीं अगर आप OTT प्लेटफार्म को देखने के शौक़ीन हैं तो एयरटेल का प्लान आपके लिए बेस्ट है क्योंकि इसके साथ अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें