Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio vs Airtel Rs 2999 plan know who is giving 182GB more data benefit - Tech news hindi

Jio यूजर्स की मौज: इस प्लान में एयरटेल से 182GB ज्यादा डेटा और 23 दिन की एक्स्ट्रा Validity

Jio vs Airtel: हम यहां एयरटेल और जियो के सालभर चलने वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 2999 रुपये हैं। दोनों कंपनियों के प्लान की कीमत तो एक है लेकिन इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स अलग हैं। 

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Dec 2023 07:01 AM
share Share

Jio और Airtel भारत की टॉप दो टेलिकॉम ऑपरेटर हैं। दोनों टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए ढ़ेरों प्रीपेड प्लान पेश करती हैं। जिससे ये चुनना मुश्किल हो जाता है की आप किस प्लान से रिचार्ज कराएं। यहां हम आपको एयरटेल और जियो के सालभर चलने वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 2999 रुपये हैं। दोनों कंपनियों के प्लान की कीमत तो एक है लेकिन इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स अलग हैं। 

 

Jio vs Airtel Rs 2999 प्रीपेड प्लान 
 

Jio 2999 रुपये प्लान
जो यूजर्स 2999 रुपये से रिचार्ज करेंगे उन्हें 365 दिनों के लिए 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस मिलेंगे। यानी की आपको टोटल 912.5GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसके अतिरिक्त, Jio के इस प्लान के साथ दिवाली ऑफर भी चल रहा है जिसके तहत कंपनी 23 दिन की वैलिडिटी एक्स्ट्रा मिल रही है। इसका मतलब कि आपको इस प्लान के साथ 388 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान के साथ Jio यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioSecurity और Jio Cloud सहित Jio ऐप्स तक मुफ्त पहुंच भी मिलेगी।

 

 

Airtel 2999 रुपये प्लान
दूसरी ओर, एयरटेल 365 दिनों की वैधता वाले इस प्रीपेड प्लान पर प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस प्रदान करता है। अतिरिक्त लाभों के बॉक्स में, उपयोगकर्ताओं को अपोलो 24|7 सर्कल लाभ, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक की मुफ्त सदस्यता मिलती है।

 

जियो और एयरटेल के 2999 रुपये वाले प्लान में किसका है बेस्ट? 
Jio और एयरटेल में बेस्ट प्लान देखें तो जियो का प्लान एयरटेल से अच्छा है क्योंकि जियो एयरटेल से 182GB एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है। साथ ही जियो दिवाली स्पेशल ऑफर के तहत 23 दिन की ज्यादा वैलिडिटी भी ऑफर कर रहा है। जिससे जियो का प्लान एयरटेल से बेस्ट हो जाता है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख