डेटा की रोक-टोक खत्म: Jio और Airtel के इस प्लान के साथ पाएं बिना लिमिट डेटा, जानिए किसका है बेस्ट Jio vs Airtel No Daily Limit Prepaid Plan comparison price 296 rupees know which one is best - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio vs Airtel No Daily Limit Prepaid Plan comparison price 296 rupees know which one is best - Tech news hindi

डेटा की रोक-टोक खत्म: Jio और Airtel के इस प्लान के साथ पाएं बिना लिमिट डेटा, जानिए किसका है बेस्ट

Airtel vs Jio: यहां जियो और एयरटेल के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं  जिसमें कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है यानी की आप बिना रोक-टोक इंटरनेट चला सकते हैं। इन दोनों प्लान्स की कीमत 296 रुपये है।

Deepika Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 Nov 2023 05:33 PM
share Share
Follow Us on
डेटा की रोक-टोक खत्म: Jio और Airtel के इस प्लान के साथ पाएं बिना लिमिट डेटा, जानिए किसका है बेस्ट

Airtel vs Jio Plan: Jio और Airtel भारत के दो प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर हैं। दोनों टेलीकॉम कंपनियां कई जबरदस्त प्रीपेड और  पोस्टपेड प्लान ऑफर करती हैं। इन दोनों कंपनियों के पास में कई प्लान ऐसे हैं जिनकी कीमत बराबार हैं लेकिन इनके साथ मिलने वाले फायदे अलग हैं। यहां हम आपको जियो और एयरटेल के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं  जिसमें कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है यानी की आप बिना रोक-टोक इंटरनेट चला सकते हैं। इन दोनों प्लान्स की कीमत 296 रुपये है। इस प्लान में कॉलिंग, डेटा और अतिरिक्त लाभ शामिल हैं और ये 30 दिन की वैधता के साथ आते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन प्लान्स के बारे में:

 

Jio का 296 रुपये का प्लान
इस प्लान की वैधता 30 दिन की है। इसमें कोई डेली लिमिट नहीं दी गई है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 25 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। हर रोज 100 SMS दिए जाएंगे। इसके साथ ही JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस भी दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा दी जाएगी।

 

 

Airtel 296 रुपये का प्लान
एयरटेल 296 प्रीपेड प्लान एंट्री-लेवल डेटा प्लान है जिसमें कोई डेली लिमिट सीमा नहीं है। एयरटेल 296 प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ-साथ प्रति दिन 100 एसएमएस और 25 जीबी डेटा प्रदान करता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद, 50p/MB का चार्ज लगेगा, यह सब 30 दिनों की वैधता के साथ होता है।

थैंक्स रिवार्ड्स के हिस्से के रूप में, एयरटेल यूजर्स को 5जी डेटा मिलता है, बिना किसी अतिरिक्त लागत के 3 महीने की अपोलो 24 बाय 7 सर्कल सदस्यता, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक तक पहुंच का आनंद ले सकते हैं।

 

Jio-Airtel प्लान में क्या है अंतर?
दोनों का ही प्लान की कीमत 296 रुपये है। दोनों में ही 25 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। दोनों ही प्लान्स एक जैसे ही बेनिफिट्स के साथ आते हैं। बस जियो के प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है और एयरटेल ने अपने प्लान में अपने रेग्यूलर एक्सेस उपलब्ध कराए हैं। देखा जाए तो दोनों ही प्लान यूजर्स के लिए सही विकल्प बन सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।