Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio prepaid plan with free netflix with 84 days validity and daily 3gb data and calls - Tech news hindi

पूरे 84 दिन फ्री में चलाएं Netflix, रोज 3GB डेटा और कॉलिंग भी; Jio ग्राहकों की मौज

फ्री Netflix का हो गया जुगाड़। आप हम आपको Reliance Jio के दो ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं जिनमें ग्राहकों को मुफ्त में Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलता है। डिटेल में जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Sep 2023 01:17 PM
share Share

फ्री Netflix का हो गया जुगाड़! क्या आप भी Netflix पर अपना पंसदीदा शो देखना चाहते हैं वो भी मुफ्त में? तो यह खबर आपके लिए है। आप हम आपको ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं जिनमें ग्राहकों को मुफ्त में Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलता है। Reliance Jio हाल ही में अपने ग्राहकों को नेटफ्लिक्स बेनिफिट के साथ प्रीपेड प्लान पेश करने वाला भारत का पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। अगर आप भी जियो यूजर हैं, तो जियो के पास दो ऐसे प्रीपेड प्लान्स हैं, जिनके साथ मुफ्त में Netflix सब्सक्रिप्शन मिलता है। हम बात कर रहे हैं जियो के 1099 रुपये और 1499 रुपये के प्लान की, जिसमें यूजर्स मुफ्त में नेटफ्लिक्स एक्सेस कर सकते हैं। आइए इन दोनों प्लान्स के बारे में डिटेल में जानते हैं...

Jio का 1099 रुपये प्रीपेड प्लान
नेटफ्लिक्स के साथ आने वाला दूसरा प्लान 1099 रुपये का है। प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेत हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है और यह Jio के 5G वेलकम ऑफर के लिए भी एलिडिबल है। 5G वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को ट्रूली अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इस प्लान के एडिशनल बेनिफिट में Netflix Mobile, JioTV, JioCinema और JioCloud शामिल है।

Jio का 1499 रुपये प्रीपेड प्लान
नेटफ्लिक्स के साथ आने वाला दूसरा प्लान 1499 रुपये का है। जियो का 1499 रुपये वाला प्लान भी कंपनी के 5G वेलकम ऑफर के लिए एलिजिबल है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। कंपनी इस प्लान के साथ 40GB बोनस डेटा भी ऑफर कर रही है। प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में Netflix Basic, JioTV, JioCinema और JioCloud शामिल है।

1099 रुपये और 1499 रुपये दोनों ही प्लान में डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। दोनों ही प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि 1499 रुपये के प्लान के साथ, आपको न केवल अधिक डेटा मिलता है, बल्कि आपको नेटफ्लिक्स मोबाइल के बजाय नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जो किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत अच्छी बात है जो अपने स्मार्टफोन के अलावा किसी अन्य डिवाइस पर कंटेंट देखना चाहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें