Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio launches two new data booster plans with up to 500gb data for airfiber users - Tech news hindi

Jio लाया दो नए प्लान्स, 251 रुपये में 500GB तक एक्सट्रा डाटा का मजा; देखें लिस्ट

रिलायंस जियो की ओर से वायरलेस WiFi कनेक्टिविटी का फायदा AirFiber सेवा के जरिए दिया जा रहा है। इन यूजर्स के लिए अब कंपनी दो डाटा बूस्टर प्लान्स लेकर आई है, जो 500GB तक एक्स्ट्रा डाटा ऑफर करते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 10:48 AM
share Share

रिलायंस जियो की ओर से भारतीय मार्केट में पिछले साल वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा Jio AirFiber की शुरुआत  की गई है। चुनिंदा शहरों में इसके जरिए बिना किसी केबल कनेक्टिविटी के यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट और WiFi कनेक्टिविटी का फायदा मिल रहा है। अब कंपनी ने Jio AirFiber यूजर्स के लिए दो नए प्लान्स पेश किए हैं।

कंपनी की JioFiber सेवा के जरिए भी यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट WiFi कनेक्टिविटी मिलती है। हालांकि, इसके लिए उन्हें केबल आधारित कनेक्शन लेना पड़ता है। Jio AirFiber का फायदा उन क्षेत्रों में भी मिल सकता है, जहां केबल आधारित  ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है। इससे 1Gbps तक की टॉप-स्पीड मिलती है। 

प्लान्स के साथ FREE OTT भी 
वायरलेस Jio AirFiber के कई प्लान्स  से रीचार्ज करने का विकल्प यूजर्स को मिलता है। Jio Airfiber के बेस प्लान्स 599 रुपये से शुरू होते हैं और इनसे 30Mbps की बेस स्पीड मिलती है। इन प्लान्स में Amazon Prime से लेकर Disney+ Hotstar और SonyLIV समेत 15 OTT प्लेटफॉर्म्स  तक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।  

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले! एक रीचार्ज में 14 OTT का मजा, इन 4 प्लान्स में से चुनें

दो एकस्ट्रा-डाटा प्लान लॉन्च हुए
सभी Jio AirFiber प्लान्स में यूजर्स को 1TB डाटा पूरे महीने के लिए मिलता है। अगर किसी वजह से यह डाटा खत्म हो जाए तो डाटा बूस्टर पैक से रीचार्ज किया जा सकता है। मौजूदा 401 रुपये वाले डाटा बूस्टर के अलावा दो नए पैक कंपनी ने पेश किए हैं, जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

101 रुपये वाला डाटा बूस्टर- इस प्लान के साथ 100GB अतिरिक्त डाटा ऐक्टिव बेस प्लान की वैलिडिटी और स्पीड के  साथ मिलता है। 

251 रुपये वाला डाटा बूस्टर- यह प्लान 500GB अतिरिक्त डाटा मौजूदा बेस प्लान की वैलिडिटी और बेस प्लान स्पीड के साथ ऑफर करता है।

ध्यान रहे, सभी Jio AirFiber रीचार्ज प्लान्स के लिए 18 पर्सेंट  GST का भुगतान अलग से करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें