मशीन लर्निंग और AI से जुड़ा Jio, लॉन्च किया Jio Brain प्लेटफॉर्म; ऐसे काम करेगा
रिलायंस जियो की ओर से मशीन लर्निंग और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर आधारित नया प्लेटफॉर्म Jio Brain नाम से लॉन्च किया गया है। इसका फायदा एंटरप्राइजेस को मिलेगा और वे AI टूल्स इस्तेमाल कर पाएंगे।
टेलिकॉम मार्केट में सबसे बड़े यूजरबेस वाली कंपनी Reliance Jio ने अब मशीन लर्निंग और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में कदम रख दिया है। जियो की ओर से ML और AI पर आधारित नया प्लेटफॉर्म Jio Brain के नाम से पेश किया गया है। इसका फायदा खासकर एंटरप्राइजेस को होगा और वे अपने AI और ML टूल्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।
जियो ने बताया है कि नई 5G इंटीग्रेटेड सेवा का इस्तेमाल टेलीकॉम नेटवर्क के अलावा एंटरप्राइज नेटवर्क और अलग-अलग इंडस्ट्रीज से जुड़ी IT कंपनियां अपने काम आसान बनाने के लिए कर पाएंगी। Jio Brain सेवा इंडस्ट्री से जुड़ी मोबाइल-रेडी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) है, जिसके साथ यूजर्स को जेनरेटिव AI टूल्स इस्तेमाल करने का आसान विकल्प मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: पुराने फोन काम करना बंद कर देंगे, Jio और Vi की सरकार से बड़ी मांग
लंबी रिसर्च के बाद बना Jio Brain
टेलिकॉम कंपनी के सीनियर VP आयुष भटनागर ने नए प्लेटफॉर्म की जानकारी देते हुए बताया कि इसे करीब दो साल की रिसर्च के बाद तैयार किया गया है। सैकड़ों रिसर्चर्स ने इसे इंडस्ट्री के पहले 5G इंटीग्रेटेड मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म के तौर पर कड़ी टेस्टिंग के बाद पेश किया है। क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म में 500 से ज्यादा REST API और Data API हैं, जिनके साथ कस्टमाइज्ड मशीन लर्निंग टूल्स तैयार किए जा सकते हैं।
ऐसे काम करेगा Jio Brain प्लेटफॉर्म
आसान भाषा में समझें तो किसी भी अन्य AI प्लेटफॉर्म की तरह Jio Brain भी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर आधारित एक सिस्टम है, जो इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों को जेनरेटिव AI टूल्स तैयार और इस्तेमाल करने का विकल्प देगा। इसके जरिए LLM, फोटोज, वीडियोज, टेक्स्ट और डॉक्यूमेंट्स से लेकर स्पीचर तक के लिए एडवांस्ड AI फीचर्स दिए गए हैं।
यही नहीं, प्लग-एंड-प्ले आर्किटेक्चर के चलते इसका इस्तेमाल बेहद आसान होगा और क्लाउड आधारित सॉल्यूशंस के अलावा यह डाटा इंटीग्रेटेड फंक्शनैलिटी और AI/ML बेस्ड मोबाइल सॉल्यूशंस भी देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।