Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio is offering these three services for free get the benefits of jiofiber jio airfiber and 5g data now - Tech news hindi

एकदम FREE हैं Jio की ये तीन सेवाएं, आपने अब तक फायदा उठाया या नहीं?

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से कई सेवाएं एकदम फ्री में ऑफर की जा रही हैं और उनके लिए अलग से भुगतान करने की जरूरत नहीं है। इनकी लिस्ट में JioFiber, Jio AirFiber और 5G Data शामिल हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 Jan 2024 06:05 PM
share Share

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से भारत में करोड़ों सब्सक्राइबर्स को इसकी सेवाएं दी जा रही हैं। ब्रॉडबैंड से लेकर पोस्टपेड और प्रीपेड सेल्युलर नेटवर्क तक इसकी ढेरों सेवाओं का फायदा यूजर्स को मिलता है। खास बात यह है कि कंपनी की कई सेवाएं यूजर्स के लिए एकदम फ्री हैं और इनका फायदा लेने के लिए कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं है। 

आपको याद होता कि जब जियो ने भारतीय टेलिकॉम मार्केट में कदम रखा था तो इसके SIM के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और इंटरनेट सेवाएं सभी फ्री में मिल रही थीं। यही वजह थी कि जियो ने अन्य कंपनियों का मार्केट एकदम खत्म कर दिया था। अब कंपनी का फोकस 5G और ब्रॉडबैंड पर है और इसकी 3 सेवाएं एकदम फ्री मिल रही हैं। आप इनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं। 

अनलिमिटेड 5G डाटा 
कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा और हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा बिना किसी अतिरिक्त फीस के दे रही है। जिन सब्सक्राइबर्स ने 239 रुपये या इससे ज्यादा के प्रीपेड प्लान से रीचार्ज किया है उन्हें एकदम फ्री में 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है। इसके लिए यूजर के पास 5G फोन और क्षेत्र में जियो की  5G सेवा उपलब्ध होनी चाहिए। 

JioFiber कनेक्शन
अगर आप घर या ऑफिस में कंपनी का केबल आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेते हुए WiFi लगवाना चाहते  हैं तो बिना 1 रुपये का भुगतान किए यह कनेक्शन लिया जा सकता है। बाकियों को जहां इस इंस्टॉलेशन के लिए 1,500 रुपये की इंस्टॉलेशन फीस भरनी पड़ती है, वहीं जियोफाइबर पोस्टपेड का कनेक्शन लेते वक्त किसी भी प्लान से 6 महीने का रीचार्ज एकसाथ करने पर इंस्टॉलेशन एकदम फ्री में किया जा रहा है।

JioAirFiber कनेक्शन
रिलायंस जियो की लेटेस्ट सेवा AirFiber का कनेक्शन लेने के लिए अगर यूजर्स एनुअल प्लान का चुनाव करते हैं तो उन्हें कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा। वहीं बाकी यूजर्स को इसके लिए 1000 रुपये का भुगतान करना होता है। बता दें, Jio AirFiber कंपनी की वायरलेस WiFi सेवा है और इसके लिए घर या ऑफिस तक कोई केबल नेटवर्क ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें