Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio is installing Air Fiber for free is you go with an annual plan here is how to get the benefit - Tech news hindi

Free में AirFiber लगा रहा है रिलायंस जियो, खास ऑफर में मिल रहा तगड़ा फायदा

रिलायंस जियो की ओर से इसकी वायरलेस WiFi सेवा AirFiber का फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर किया जा रहा है। अगर ग्राहक एनुअल प्लान का चुनाव करें तो उनके घर या ऑफिस में फ्री में AirFiber लगा दिया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Nov 2023 05:16 PM
share Share

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर नई वायरलेस WiFi सेवा Jio AirFiber लॉन्च की गई, जिसका फायदा अब 250 से ज्यादा शहरों में मिल रहा है। इस सेवा के साथ हाई-स्पीड 5G कनेक्टिविटी का फायदा बिना केबल नेटवर्क बिछाए दिया जा रहा है। खास बात यह है कि कंपनी इसका कनेक्शन एकदम फ्री में ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं कि इसका फायदा कैसे मिल सकता है। 

जियो एयर फाइबर सेवा को पहले चुनिंदा शहरों में ही रोलआउट किया गया था लेकिन अब देशभर के कुल 262 शहरों में इसका कनेक्शन लिया जा सकता है। यह सेवा उन क्षेत्रों में ज्यादा काम की है, जहां कंपनी का ब्रॉडबैंड केबल आधारित नेटवर्क नहीं पहुंच सका है और JioFiber सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसका कनेक्शन देने के लिए एक इनडोर और एक आउटडोर यूनिट लगाई जाती है। आउटडोर यूनिट को खुले में छत पर और दूसरा यूनिट ऑफिस या घर के अंदर लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें: जियो ने दिया बड़ा तोहफा, अब इन शहरों में मिलेगा AirFiber 5G इंटरनेट; देखें लिस्ट

मिल रही है 1Gbps तक की स्पीड
रिलायंस जियो ने नई इंटरनेट सेवा लॉन्च करते वक्त दावा किया था कि इसके साथ यूजर्स को True 5G स्पीड का फायदा बिना किसी केबल नेटवर्क के वायरलेस ढंग से दिया जाएगा। स्पीड के मामले में यह JioFiber सेवा से बेहतर है। इसके प्लान्स 599 रुपये से शुरू हैं और 3,999 रुपये तक जाते हैं। इनमें अलग-अलग OTT सेवाओं का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है और कीमत के हिसाब से 30Mbps से लेकर 1Gbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है। 

फ्री में ऐसे लगवा सकते हैं AirFiber
वैसे तो Jio AirFiber का कनेक्शन लेने के लिए 1000 रुपये इंस्टॉलेशन फीस का भुगतान करना पड़ता है, जिसमें सभी जरूरी उपकरण इंस्टॉल किए जाते हैं। हालांकि अगर आप किसी भी रीचार्ज के साथ एनुअल प्लान का चुनाव करते हैं तो आपको यह इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा। इस तरह आप केवल 1 साल तक हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए भुगतान करेंगे और इसका इंस्टॉलेशन कंपनी एकदम फ्री में कर देगी। 

यह है फ्री में कनेक्शन लेने का तरीका
सबसे पहले आपको MyJio ऐप या फिर Jio.com वेबसाइट पर एयरफाइबर सेक्शन में जाना होगा। यहां से आप चेक कर सकेंगे कि आपके क्षेत्र में AirFiber सेवा उपलब्ध है या नहीं। अगर यह सेवा उपलब्ध है तो आपको नीले रंग के 'Get Jio AirFiber' विकल्प पर टैप करना होगा। इसके बाद कंपनी खुद आपको कॉन्टैक्ट करेगी और आगे की प्रक्रिया की जानकारी देगी। आपको एनुअल प्लान का चुनाव करना है, जिससे किसी तरह के इंस्टॉलेशन चार्ज का भुगतान ना करना पड़े। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें