Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio free wifi service with jiofiber and jio airfiber which one should you chose - Tech news hindi

JioFiber और Jio AirFiber दोनों हुए एकदम FREE; आपके लिए कौन सा बेहतर?

रिलायंस जियो की इंटरनेट सेवाएं JioFiber और JioAirFiber दोनों का ही इंस्टॉलेशन कुछ शर्तों के साथ एकदम FREE में किया जा रहा है। बड़ा सवाल यह है कि आपके लिए कौन सी सेवा लेना बेहतर हो सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 March 2024 11:02 AM
share Share

भारत में सबसे बड़े यूजरबेस वाली कंपनी Reliance Jio की ओर से यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा यूजर्स को JioFiber और Jio AirFiber दोनों के साथ दिया जा रहा है। मजे की बात यह है कि ये दोनों ही सेवाएं एकदम FREE में ऑफर की जा रही हैं और यूजर्स फ्री में जियो का WiFi लगवा सकते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि JioFiber या Jio AirFiber में से आपके लिए कौन सा कनेक्शन लेना बेहतर होगा। 

सबसे पहले तो JioFiber और Jio AirFiber का अंतर समझते हैं। कंपनी पहले से JioFiber सेवा ऑफर कर रही थी, जिसमें ब्रॉडबैंड केबल की मदद से हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा दिया जाता है। इसके अलावा Jio AirFiber सेवा पिछले साल आई है, जो बिना किसी केबल कनेक्शन के हाई-स्पीड इंटरनेट का ऐक्सेस दे रही है। AirFiber का मकसद ऐसी जगहों पर इंटरनेट पहुंचाना है, जहां केबल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है या फिर जो यूजर्स केबल आधारित कनेक्शन नहीं लेना चाहते। 

यह भी पढ़ें: WiFi पासवर्ड भूल गए तो ना हों परेशान, इस आसान ट्रिक से फौरन पता चल जाएगा

FREE जियोफाइबर इंस्टॉलेशन का तरीका
केबल आधारित JioFiber कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको पोस्टपेड सेवा का चुनाव करना होगा और एकसमथ कम से कम 6 महीने के लिए किसी भी जियोफाइबर पोस्टपेड प्लान से रीचार्ज करना होगा। ऐसा करने की स्थिति में आपको 1,500 रुपये की इंस्टॉलेशन फीस नहीं देनी होगी और इंस्टॉलेशन एकदम फ्री में कर दिया जाएगा। आप अगले 6 महीने तक बेरोक-टोक इंटरनेट का लुत्फ उठा पाएंगे। 

FREE जियो एयरफाइबर इंस्टॉलेशन का तरीका
नई Jio AirFiber सेवा का कनेक्शन लेना भी उन सब्सक्राइबर्स के लिए एकदम फ्री है, जो इसके एनुअल प्लान का चुनाव करते हैं। यानी कि अगर आप एनुअल प्लान के लिए इंस्टॉलेशन के वक्त चुनाव करें तो 1000 रुपये की इंस्टॉलेशन फीस नहीं देनी होगी। इस प्लान के साथ पूरे साल 1Gbps तक स्पीड के साथ इंटरनेट चलता रहेगा और कई OTT सेवाओं का फायदा भी मिलेगा। 

आपके लिए कौन सा कनेक्शन लेना बेहतर? 
जियो की दोनों ही सेवाओं में यूजर्स एक्सपीरियंस के मामले में कोई अंतर नहीं है और आपको हाई-स्पीड इंटरनेट ऐक्सेस दोनों के साथ ही दिया जा रहा है। JioFiber के प्लान केवल 399 रुपये प्रतिमाह से शुरू होते हैं, वहीं AirFiber के लिए हर महीने कम से कम 599 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करना होगा। दोनों पर ही अलग से GST का भुगतान करना होता है। AirFiber के सभी प्लान OTT बेनिफिट्स ऑफर करते हैं लेकिन JioFiber के सस्ते प्लान्स के साथ ऐसा नहीं है। अगर आपको कम कीमत में WiFi इंटरनेट का मजा चाहिए और OTT बंडल की जरूरत नहीं तो JioFiber बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें