Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio free wifi offer here is how to get free installation of jiofiber or jio airfiber - Tech news hindi

फ्री में WiFi लगा रहा है जियो, JioFiber और AirFiber दोनों का इंस्टॉलेशन बिल्कुल मुफ्त

रिलायंस जियो की ओर से JioFiber ब्रॉडबैंड सेवा और Jio AirFiber के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा दिया जा रहा है। इन दोनों ही सेवाओं का फ्री इंस्टॉलेशन कंपनी की ओर से ऑफर किया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Dec 2023 01:48 PM
share Share
Follow Us on

डेली डाटा बचाने के झंझट से छुट्टी चाहिए तो एक WiFi कनेक्शन लेना बेहतर विकल्प है। इसके साथ एक ही प्लान से आप ढेरों डिवाइसेज में हाई-स्पीड इंटरनेट चला सकते हैं और अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलता है। मजे की बात यह है कि Reliance Jio की ओर से Free WiFi Installation का फायदा देशभर में दिया जा रहा है। यानी WiFi लगवाने के लिए आपको एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। 

जियो की ओर से केबल आधारित JioFiber ब्रॉडबैंड के अलावा नई Jio AirFiber सेवा भी ऑफर की जा रही है, जिसमें कोई केबल कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ती। मजे की बात यह है कि खास ऑफर्स के साथ इन दोनों का ही इंस्टॉलेशन फ्री है और आपको WiFi लगवाने के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। आइए जानते हैं कि आप कैसे एकदम फ्री में JioFiber या फिर Jio AirFiber कनेक्शन ले सकते हैं। 

फ्री में ऐसे लगवाएं JioFiber
अगर आप केबल आधारित JioFiber फ्री में लगवाना चाहते हैं तो आपको इसके पोस्टपेड प्लान्स का चुनाव करना होगा। प्रीपेड JioFiber लगवाने के लिए आपको 1500 रुपये का भुगतान करना पड़ता है लेकिन वहीं पोस्टपेड JioFiber लगवाने पर फ्री इंस्टॉलेशन का विकल्प मिलता है। इसके लिए आपको किसी भी पोस्टपेड प्लान से कम से कम 6 महीने के लिए एकसाथ रीचार्ज करना होगा। ऐसा करने पर आपसे कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा और 399 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स की सेवाओं के लिए ही भुगतान करना होगा।

फ्री में ऐसे लगवाएं Jio AirFiber
बिना केबल 5G इंटरनेट स्पीड का फायदा देने वाली Jio AirFiber सेवा का फ्री इंस्टॉलेशन करवाना है, तो इसका भी एक तरीका है। वैसे तो इसके लिए घर में लगने वाले उपकरणों के बदले ग्राहकों को 1,000 रुपये का भुगतान करना पड़ता है लेकिन अगर आप किसी एनुअल प्लान का चुनाव करें तो यह 1000 रुपये नहीं लिए जाते। यानी फ्री इंस्टॉलेशन चाहिए तो आपको किसी एनुअल प्लान से पहला रीचार्ज करना होगा। बदले में सालभर 1Gbps तक की अधिकतम स्पीड से इंटरनेट का फायदा मिलता रहेगा।

JioFiber और AirFiber में अंतर
कंपनी की JioFiber सेवा हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा देने के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क इस्तेमाल करती है। वहीं, नई AirFiber सेवा के लिए किसी तरह के केबल नेटवर्क की जरूरत नहीं पड़ती। AirFiber सेवा देश के 500 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है लेकिन JioFiber इसके मुकाबले बड़े क्षेत्र में उपलब्ध है। अगर आपके क्षेत्र में JioFiber उपलब्ध है तो इसकी कनेक्टिविटी ले सकते हैं क्योंकि इसके शुरुआती प्लान्स AirFiber की तुलना में सस्ते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें