Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio fiber most affordable plans with up to 100mbps speed and three month validity - Tech news hindi

Jio सस्ते प्लान्स में दे रहा 100Mbps की स्पीड, 15 OTT और टीवी चैनल भी फ्री

जियो फाइबर के सस्ते प्लान बेनिफिट के मामले में जबर्दस्त हैं। इन प्लान को आप 3 महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। इनमें आपको 100Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और 15 ओटीटी ऐप्स मिलेंगे।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 Jan 2024 08:47 AM
share Share

जियो फाइबर (JioFiber) यूजर्स को शानदार बेनिफिट वाले प्लान्स के तगड़े ऑप्शन दे रहा है। वहीं, अगर आप किफायती दाम में लंबी वैलिडिटी वाले फाइबर प्लान की तलाश में हैं, तो भी जियो फाइबर के पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है। यहां हम आपको जियो फाइबर के कुछ सबसे सस्ते प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन पोस्टपेड प्लान्स को आप 3 महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। इनमें आपको 100Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और 15 ओटीटी ऐप्स तक का ऐक्सेस मिलेगा।

599 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान
जियो फाइबर के इस पोस्टपेड प्लान को आप 1797 + GST देकर तीन महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। इंटरनेट यूज करने के लिए आपको इस प्लान में 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी दे रही है। यह सस्ता प्लान कई धांसू अडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा और लायन्सगेट प्ले जैसे कई ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। 

जियो फाइबर का 899 रुपये वाला प्लान 
कंपनी के इस प्लान के क्वॉटर्ली सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 2697 + GST देना होगा। प्लान अनलिमिटेड डेटा और 100Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ आता है। इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी फ्री वॉइस कॉलिंग भी दे रही है। जियो का यह प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव के साथ 11 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देता है। प्लान में आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का भी ऐक्सेस मिलेगा। 

जियो फाइबर का 1199 रुपये वाला प्लान
इस पोस्टपेड प्लान का तीन महीने वाला सब्सक्रिप्शन 3597 + GST के साथ आता है। इसमें कंपनी 100Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड दे रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ 550 से ज्यादा टीवी चैनल भी ऑफर कर रही है। इस प्लान में कंपनी नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के साथ 13 ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस दे रही है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें